scorecardresearch
 

मतदान केंद्र में लैपटॉप पर मुलायम-अखिलेश की फोटो, बीजेपी ने जताया ऐतराज

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ के अंदर एक कर्मचारी के लैपटॉप पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो वाला स्टीकर देखा गया.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ के अंदर एक कर्मचारी के लैपटॉप पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो वाला स्टीकर देखे जाने के बाद बवाल शुरू हो गया. मामला सामने आने के बाद हालांकि फोटो हटा दिया गया और जांच के आदेश दिए गए. लेकिन विपक्षी दलों ने दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

चंदौली के बूथ संख्या 73 के अंदर एक मतदान कर्मी के पास लैपटॉप पर मुलायम और अखिलेश की तस्वीर वाला स्टीकर लगा था. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि जिलाधिकारी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि चुनाव आयोग को पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करनी चाहिए, कि कहीं यह मतददाताओं को प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं थी.

Advertisement
Advertisement