उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी के खिलाफ जमकर जहर उगला. इस दौरान मोदी का नाम लिए बगैर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी में घूमने वाले का पेट 56 इंच का है.
बीएसपी पर वार करते हुए उन्होंने मायावती को बुआ तक कह डाला. उन्होंने कहा कि बुआ जी ने पैंतीस हजार करोड़ के घाटे में बिजली विभाग को डाल दिया था, जिसे सपा सरकार ने पूरा किया है. नानपारा में शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए अखिलेश यादव जमकर गरजे.
उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि पार्टी के लोग झूठ बोलते हैं और देश को बांट कर सत्ता का सुख हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने गुजरात मॉडल को झूठ करार देते हुए कहा कि गुजरात मे मुफ्त दवा यां सिंचाई नहीं मिलती है. जबकि यूपी में सारी सुविधाएं मुफ्त हैं.
धार्मिक सांप्रदायिकता फैलाकर बीजेपी सत्ता मे आना चाहती है. बीजेपी और कांग्रेस से जनता निराश हो चुकी है. मोदी के नाम पर बोलते हुए कहा कि मोदी का मतलब मॉडल डिवाइडिंग ऑफ इंडिया है.
अखिलेश ने मंच से जनता को कई लॉलीपॉप दिया और कहा कि यूपी में जल्दी ही ग्रामीण आंचल में 18 घंटे और शहर में 22 से 24 घंटे की बिजली दी जाएगी.