scorecardresearch
 

'गठबंधन के लिए कांग्रेस को 17 सीटें दी... 80 में 80 जीतेंगे', नगीना में बोले अखिलेश यादव

बिजनौर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने अपनी हार और सीटों के बारे में नहीं सोचा. गठबंधन की बात पर कुछ लोगों को विश्वास नहीं था कि यह हो पाएगा. लेकिन जब मैंने कांग्रेस को 17 सीटें दे दी तो लोगों ने हमसे कहा कि आपने इतनी सीट क्यों दी?

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने अपनी हार और सीटों के बारे में नहीं सोचा. गठबंधन की बात पर कुछ लोगों को विश्वास नहीं था कि यह हो पाएगा. लेकिन जब मैंने कांग्रेस को 17 सीटें दे दी तो लोगों ने हमसे कहा कि आपने इतनी सीट क्यों दी? इसपर मैंने कहा कि हमको गठबंधन करना था इसलिए हमने कांग्रेस को इतनी सीटें दी हैं और हमें विश्वास है कि 'इंडिया' गठबंधन उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें बीजेपी को हराने जा रहा है. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा था, अब भी कह रहा हूं कि पश्चिमी यूपी से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने किसान को धोखा दिया है. बकौल अखिलेश- बीजेपी ने कहा था कि किसान की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन वे एमएसपी देने में भी विफल रहे. बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. चुनावी बांड के नाम पर ईडी और सीबीआई के माध्यम से जबरन वसूली की गई है. अगर संस्थाएं कमजोर होती हैं तो लोकतंत्र भी कमजोर होता है. 

सपा प्रमुख ने कहा कि कुछ लोग पश्चिम से हवा चाहते थे तो इस बार पश्चिम से हवा चल रही है और पश्चिम के लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी का पूरी तरह से सफया करना है. मुजफ्फरनगर, कैराना, सहारनपुर, बिजनौर आदि सीटें भी गठबंधन के पक्ष में जा रही हैं. मुझे भरोसा है कि नगीना का चुनाव भी गठबंधन के पक्ष में ही जाएगा. 

Advertisement

नगीना लोकसभा से सपा प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि जब 2019 में बसपा से गठबंधन की शुरुआत की थी तब सबसे पहले बसपा ने बिजनौर और नगीना की सीट मांगते हुए कहा था कि अगर यह सीटें उनको मिलेंगी तो ही बात करेंगे वरना नहीं. मैंने 1 घंटे में बसपा के पक्ष में फैसला लिया था और दोनों सीट उसे दे दी थी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement