'बाप-बेटे की सरकार' वाली नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर यूपी सीएम अखिलेश यादव ने भी जवाबी तंज कस दिया है. अखिलेश ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया और अगर मोदी को कोई बेटा होता, तो वह भी ऐसा ही कर सकते थे.
अखिलेश यादव ने 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार के आखिरी दिन वाराणसी में रोड शो करते हुए कहा, ‘मोदी सोचते हैं कि बाप-बेटे की सरकार खराब है. मोदी तीन बार से लगातार मुख्यमंत्री हैं. अगर उनका कोई बेटा होता, तो वे उसे मुख्यमंत्री बना सकते थे.’
अखिलेश ने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी अधिकतम सीटें जीतेंगी, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग उनका समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य में काफी विकास कार्य हुए हैं और उनकी पार्टी ने लैपटॉप बांटे और कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, पेंशन जैसे कई कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य सुविधाएं मुहैया करायीं जिनके आधार पर वह लोगों से वोट मांग रहे हैं.
मोदी के गुजरात विकास मॉडल पर अखिलेश ने कहा कि सपा नीत उत्तर प्रदेश की सरकार का विकास मॉडल मोदी के गुजरात मॉडल से काफी बेहतर है.
इस रोड शो में लाल टोपी और लाल टी-शर्ट पहने सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. रोड शो पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौरसिया के पक्ष में किया गया. यह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से शुरू होकर गोदौलिया, मलदहिया और शहर के अन्य हिस्से से गुजरा.