scorecardresearch
 

करुणानिधि के बेटे अलागिरी ने किया नरेंद्र मोदी का समर्थन

डीएमके से निलंबित किए गए करुणानिधि के बेटे एम के अलागिरी ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है.

Advertisement
X
जादू चलाने की मुद्रा में मोदी...
जादू चलाने की मुद्रा में मोदी...

डीएमके से निलंबित किए गए करुणानिधि के बेटे एमके अलागिरी ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. उन्‍होंने कहा कि वो पीएम के तौर पर मोदी का स्‍वागत करते हैं. अलागिरी ने यह भी कहा कि देशभर में मोदी की लहर है. उन्‍होंने अपने छोटे भाई एमके स्‍टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि करुणानिधि और डीएमके को स्‍टालिन से बचाने की जरूरत है.

Advertisement

'हेडलाइंस टुडे' से खास बातचीत में अलागिरी ने कहा, 'मोदी एक अच्‍छे प्रशासक हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में मोदी की लहर है. अगर वो पीएम बनते हैं तो मैं उनका स्‍वागत करूंगा.'

मदुरै से सांसद और केंद्र में मंत्री रह चुके अलागिरी को तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए हाल में जारी डीएमके की लिस्‍ट में जगह नहीं मिली है. अलागिरी ने अपने समर्थकों के साथ अहम बैठक की है.

अलागिरी ने हालांकि अपने अगले सियासी कदम का खुलासा नहीं किया है. उन्‍होंने कहा, 'पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद समर्थकों के साथ मेरी पहली बैठक थी. सभी समर्थकों ने अपनी बात रखी. मैंने सबकी बात सुनी. हमें करुणानिधि को स्‍टालिन और उनकी टीम से बचाना है. स्‍टालिन ने करुणानिधि को भरोसे में लिए बिना ही उम्‍मीदवारों का चुनाव किया है.'

Advertisement

नई पार्टी बनाने के सवाल पर अलागिरी ने कहा, 'मैंने अभी तक कोई ऐसा फैसला नहीं किया है. मेरे समर्थक भी इसके लिए नहीं कह रहे हैं.' बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह या सुपरस्‍टार रजनीकांत से मुलाकात के सवाल पर अलागिरी ने कहा कि इनसे कोई मुलाकात नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement