मिशन 44 को निशाने पर रख जम्मू कश्मीर के चुनाव में उतरने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के चुनावी नतीजों को उम्मीद के मुताबिक बताया है. शाह ने दिल्ली ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए मिशन 44 के तहत कुछ अच्छा निकलकर आएगा.
दूसरी ओर झारखंड में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में अच्छी सरकार देंगे. लंबे समय बाद झारखंड की जनता ने ऐसा जनादेश दिया है. राज्य चुनाव में बीजेपी की लगातार जीत पर खुशी जाहिर करते हुए शाह ने कहा कि देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है.
I want to assure people of Jharkhand we'll give good governance and fulfill our promise of development: Amit Shah pic.twitter.com/J3O5SWOjKr
— ANI (@ANI_news) December 23, 2014
जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के फॉर्मूले और गठबंधन के सवाल पर शाह ने कहा कि बीजेपी ने सभी विकल्प खुले रखें है. राज्य में एक लोकप्रिय सरकार का गठन होना चाहिए. पार्टी की स्थिति में सुधार आया है और दोनों राज्यों की जनता ने बीजेपी के प्रति अपने लगाव को इन चुनावों के माध्यम से दर्शाया है.
All options are open for us, BJP will decide on how other parties respond or initiate: Amit Shah pic.twitter.com/rRXW27IuRb
— ANI (@ANI_news) December 23, 2014
एक सवाल के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी जोरदार प्रदर्शन करेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
शाह ने दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार की अगुवाई करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी.