उतर प्रदेश से कांग्रेस के सभी सातों मंत्री पराजय का मुंह देख रहे हैं. सुबह सवा ग्यारह बजे तक आए रुझान से यह बात स्पष्ट हो गई कि पार्टी का कोई भी मंत्री चुनाव नहीं जीत पाएगा.
उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के सात मंत्री हैं. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण हैं विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और श्रीप्रकाश जायसवाल. उनके अलावा बेनी प्रसाद वर्मा भी मैदान में हैं. ताजा समाचारों के मुताबिक कानपुर से श्रीप्रकाश जायसवाल कानपुर से, धरौरा से जितिन प्रसाद, कुशीनगर से आरपीएन सिंह, झांसी से आदित्य जैन, गोंडा से बेनी प्रसाद वर्मा, फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद और बाराबंकी से पीएल पूनिया उम्मदीवार हैं और ये सभी पिछड़ रहे हैं.