सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के करीबी रहे अमर सिंह और जया प्रदा राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर आरएलडी के चीफ चौधरी अजीत सिंह भी मौजूद थे. हालांकि अमर सिंह और जयप्रदा कहां से चुनाव लड़ेंगे, ये साफ नहीं है. गौरतलब है कि रविवार तक अमर सिंह और जया प्रदा के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी. पर चुनावी माहौल में कब क्या हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं.
आरएलडी में शामिल होने के बाद अमर सिंह ने कहा, 'मैं इस पार्टी में चुनावी राजनीति के लिए नहीं आया हूं. मेरी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. मैं अलग हरित प्रदेश बनाए जाने के पक्ष में हूं.'
इस मौके पर अमर सिंह मुलायम सिंह पर चुटकी लेने का मौका नहीं चूके. उन्होंने कहा, 'मुलायम सिंह पहलवान होंगे लेकिन राजनीति के दांव-पेंच यहीं सीखा. सपा सुप्रीमो का असली घर तो यही है. यहीं से उनकी राजनीति शुरू हुई. मुलायमजी मैं आपके पुराने घर में आया हूं और आपको भी यहीं आना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'मैं सोनिया जी की बहुत इज्जत करता हूं. वो जैसा कहेंगी मैं करूंगा. अब मेरे नेता अजीत सिंह है और हमारी पार्टी का गठबंधन भी कांग्रेस के साथ है. आने वाले चुनावों में मैं इस गठबंधन के लिए प्रचार करूंगा.'
मोदी को रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हमारा मोदी से कोई झगड़ा नहीं है. कोई गैंगवार नहीं है. हवा बनाने वाले और निकालने वाले तो आप (मीडिया) हैं. आपने जब चाहा केजरीवाल की हवा बनाई और जब चाहा उसे निकाल भी दी.'