scorecardresearch
 

अमित शाह ने सपा पर बूथ कब्जाने का आरोप लगाया

आखिरी दो दौर का मतदान बाकी है. नमो लहर पर सवार जीत की आस लगाए बीजेपी जरा बेचैन दिख रही है. बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला. पश्चिम बंगाल में बूथ कब्जाए जाने की शिकायत की और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी बीजेपी प्रभारी अमित शाह ने यूपी सरकार पर बूथ कब्जे के आरोप लगाए.

Advertisement
X
बीजेपी के यूपी प्रभारी अमित शाह
बीजेपी के यूपी प्रभारी अमित शाह

आखिरी दो दौर का मतदान बाकी है. नमो लहर पर सवार जीत की आस लगाए बीजेपी जरा बेचैन दिख रही है. बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला. पश्चिम बंगाल में बूथ कब्जाए जाने की शिकायत की और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी बीजेपी प्रभारी अमित शाह ने यूपी सरकार पर बूथ कब्जे के आरोप लगाए.

Advertisement

सोलहवीं लोकसभा में बीजेपी का निशाना ग्रीन कार्पेट है और ग्रीन कार्पेट तक पहुंचने का रास्ता यूपी से निकलता है. इसलिए यूपी में बीजेपी के आला नेता ताकत झोंके हैं. बनारस पहुंचे अमित शाह सूबे के निजाम पर बरसे. शाह ने समाजवादियों पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए.

अमित शाह ने कहा कि पिछले चरणों में सपा ने पोलिंग बूथों पर कब्जा किया था. चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. हर पोलिंग बूथ की वीडियो रिकॉर्डिंग हो. ज्यादा फोर्स तैनात हो.

आरोप लगे तो खंडन भी लाजिमी है. तो सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी हार के डर से बौखलाई है.

बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं को बीजेपी गंभीरता से ले रही है. पार्टी को लगता है कि नमो लहर से उमड़े मतदाता को रोका जा रहा है. इसीलिए बड़े नेताओं ने सुरक्षा के कड़े इंतजामों की मांग की है.

Advertisement

राहुल गांधी की शिकायत
राजनीति की राजधानी बन चुके बनारस में अमित शाह फ्री एंड फेयर इलेक्शन का बिगुल फूंके थे और देश की राजधानी में उनकी पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं के डेलिगेशन ने निर्वाचन आयोग से राहुल गांधी के बयान की शिकायत भी की. जिस नाम के सहारे बीजेपी चुनावी समर में डटी है उसके बारे में कैसे कड़वे बोल सहन कर सकती है.

बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने मोदी शासन में 22 हजार हत्याएं होंगी वाला बयान दिया है. हम इस बयान का खंडन करते हैं. हमनें चुनाव आयोग से इस बयान की शिकायत की है.

Advertisement
Advertisement