scorecardresearch
 

दागी अमित शाह को BJP ने दिया टिकट

गुजरात में विकास की बात करने वाले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी बात की चिंता हो या न हो लेकिन दाग की चिंता बिल्कुल भी नहीं है. तभी तो तमाम हायतौबा के बावजूद सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ केस में फंसे अमित शाह पर मोदी ने फिर भरोसा जताया है.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

Advertisement

गुजरात में विकास की बात करने वाले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी बात की चिंता हो या न हो लेकिन दाग की चिंता बिल्कुल भी नहीं है. तभी तो तमाम हायतौबा के बावजूद सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ केस में फंसे अमित शाह पर मोदी ने फिर भरोसा जताया है. अमित शाह को नारनपुरा सीट से चुनाव ल़ड़ने का टिकट दिया गया है.

सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ केस का दाग झेल रहे गुजरात के पुर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह पर बीजेपी और मोदी ने फिर पूरा भरोसा जताया है. 2002 और 2007 में अहमदाबाद के सरखेज विधानसभा सीट से जीते अमित शाह को मोदी ने इस बार नारनपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने का टिकट दिया है.

सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ केस की वजह से अमित शाह को 2010 में गृहराज्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.

Advertisement

अदालत के आदेश के बाद 19 महीने तक उन्हे राज्य से बाहर रहना पड़ा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बेल पर छोड़ा और राज्य जाने की इजाजत दी तो मोदी भी उनपर मेहरबान हो गए.

बीजेपी ने दागी अमित शाह को फिर से चुनावी मैदान में उतरने का टिकट दिया तो कांग्रेस को हमले का मौका मिल गया.

अमित शाह की वजह से बीजेपी को बार बार कठघरे में खड़ा किया गया है. गुजरात की मोदी सरकार बार बार सवालों के घेरे में आई है, लेकिन बीजेपी और मोदी को सवालों की फिक्र कहां है?

Advertisement
Advertisement