बीजेपी महासचिव और यूपी के चुनाव प्रभारी अमित शाह का कहना है कि वो पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी नहीं हैं बल्कि उनके लिए सभी कार्यकर्ता समान हैं. 'आज तक' से खास बातचीत में अमित शाह ने कहा कि मोदी किसी से दूर नहीं रहते.
शाह को मोदी का बेहद करीबी माना जाता है लेकिन वो ऐसा नहीं मानते. इस सवाल पर कि क्या वो पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखते हैं, शाह ने कहा, 'मैं पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश का प्रभारी हूं. मैं पार्टी में बहुत छोटा नेता हूं. मेरे मन में ऐसा कोई वहम नहीं कि मैं पार्टी में दो नंबर पर हूं. मैं सपने में भी नंबर दो होने की नहीं सोच सकता.'
क्या पार्टी में बड़े नेताओं की चल नहीं रही है? इस सवाल पर शाह ने कहा, पार्टी में कोई फैसला सभी की सलाह से लिया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में किसी वरिष्ठ नेता की अनदेखी नहीं हुई है. पार्टी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी की भूमिका के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, 'इस पर मैं कुछ नहीं बोल सकता. इस बारे में टिप्पणी करने के लिए मैं अभी बहुत छोटा बच्चा हूं.'
अमित शाह जासूसी कांड पर भी खुल कर बोले. उन्होंने कहा, 'स्नूपगेट की जांच आयोग कर रहा है. आयोग बुलाएगा तो जरूर जाउंगा.'
इस सवाल पर कि मोदी की अगुवाई में अगर सरकार बनती है तो यह अटल की अगुवाई में बनी सरकार से किस तरह अलग होगी, शाह ने कहा, हर सरकार अलग होगी. इस सवाल पर कि पार्टी में इस वक्त राम और लक्ष्मण की भूमिका में कौन है, शाह ने कहा, 'पार्टी में दो ही पोस्ट हैं, एक अध्यक्ष का, दूसरे पीएम कैंडिडेट का.
इस सवाल पर कि क्या मोदी तानाशाह हैं या पार्टी में उनसे सभी डरते हैं, शाह ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है. मोदी के लिए अच्छा सोचने वाले लोग ज्यादा है.'
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की जीत पर किए गए सवाल पर अमित शाह ने कहा कि उस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रही और मौजूदा लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को 'आप' से कोई खतरा नहीं है. शाह ने कहा, 'मुझे किसी से डर नहीं लगता.'
यह पूछे जाने पर कि क्या पीएम बनने के बाद मोदी देश भर में गुजरात मॉडल को लागू करेंगे, शाह ने कहा, 'यह मॉडल पूरे देश में लागू नहीं हो सकता है. हर राज्य की अलग-अलग समस्याएं हैं और उनका अलग-अलग समाधान है.' शाह के मुताबिक मोदी सपने देखते हैं और उसे पूरा करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मोदी को पीएम पद का प्रत्याशी चुना है. दावा किया कि अब तक रुझान के मुताबिक केंद्र में मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी.
यह पूछने पर कि मोदी अगर वडोदरा और वाराणसी दोनों सीटों से चुनाव जीतते हैं तो किस सीट को छोड़ेंगे, शाह ने कहा, 'इस बारे में फैसला 16 मई के बाद होगा.' शाह ने साफ किया कि मोदी अपने मन की बात उनसे शेयर नहीं करते हैं.