बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची अभी सुलझती नजर नहीं आ रही है. कम सीट दिए जाने पर नाराजगी जता चुके जीतन राम मांझी की पार्टी की मांग पर रविवार को दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा. दिनभर चली बैठकों के दौर के बाद रात में भी बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार और बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव मांझी से मिलने बिहार भवन पहुंचे. बैठक के बाद मांझी की पार्टी के नेता महाचंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत सकारात्मक रही है.
Ananth Kumar, Bhupendra Yadav and Dharmendra Pradhan reach Bihar Niwas in Delhi to meet Jitan Ram Manjhi. pic.twitter.com/bhGpRxhJyM
— ANI (@ANI_news) September 13, 2015
Bhupender Yadav, Dharmendra Pradhan &Ananth Kumar arrive at BJP President Amit shah's residence in Delhi #BiharPolls pic.twitter.com/p5xL7X3kX8
— ANI (@ANI_news) September 13, 2015
हालांकि, मांझी की ज्यादा सीटों की मांग को लेकर दिनभर बैठकें चलती रहीं. मांझी की पार्टी 'हम' के बड़े नेताओं की बैठक बीजेपी अनंत कुमार के घर हुई
और मामले का हल निकालने की कोशिश की गई. इस बैठक में महाचंद्र सिंह, शकुनी
चौधरी समेत मांझी की पार्टी के तीन बड़े नेता शामिल हुए. बैठक में भाजपा
की ओर से अनंत कुमार और भूपेंद्र यादव शामिल हुए. उसके बाद बीजेपी के नेता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिले और फिर मांझी से मिलने पहुंचे हैं.गौरतलब है कि मांझी की नाराजगी की वजह से ही शनिवार को सीट बंटवारे पर एनडीए का औपचारिक एलान टल गया था. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने मांझी की पार्टी को 15 सीट दी हैं, जिनमें से 5 वो अपने कोटे से देगी. बीजेपी 162 सीटों पर लड़ेगी, जबकि पासवान को 41 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 25 सीटें दी गई हैं.
शाह ने रद्द की मैसूर यात्रा
उम्मीद थी कि रविवार को जीतन राम मांझी से मुलाकात के बाद अमित शाह सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं. बीजेपी अध्यक्ष शाह रविवार को मैसूर का दौरा करने वाले थे, लेकिन बताया जाता है कि मांझी से अटकी बातचीत के कारण ही उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया. मांझी और शाह के बीच सुबह फोन पर बातचीत हो चुकी है.
'हम' की कोर ग्रुप की बैठक
नाराज मांझी ने रविवार को बिहार भवन में भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद राधा मोहन सिंह से उनके घर जाकर भी मुलाकात की. बिहार भवन में ही हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के कोर ग्रुप की बैठक भी हुई, जिसकी अध्यक्षता जीतन राम मांझी ने की.
हालांकि इन सब के बीच जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी के लिए अकेले चुनाव लड़ने का विकल्प भी खुला है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पर अनंत कुमार, धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव की बैठक हुई है, जिसमें बिहार में सीटों के समीकरण को लेकर चर्चा हुई.
मांझी के बहाने पप्पू का बीजेपी पर वार
दूसरी ओर, मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर मांझी की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. पप्पू यादव ने कहा, 'कुछ लोग जीतन राम मांझी की छवि खराब कर रहे हैं. बीजेपी को मांझी का ख्याल रखना चाहिए. मांझी के अपमान से गलत संदेश जा सकता है. पीएम और अमित शाह को स्वतंत्र होकर फैसला लेना चाहिए.'
एलजेपी में बगावत के सुर
इन सब के बीच चुनाव से पहले एलजेपी में भी बगावत के सुर उठने लगे हैं. रामविलास पासवान और चिराग पासवान से खफा सांसद रामा सिंह ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी है. वैशाली से सांसद सिंह ने कहा, 'पार्टी में लोकतंत्र नहीं बचा. सांसदों की बात नहीं सुनी जा रही है.'