scorecardresearch
 

अमित शाह से मिले चिराग पासवान, बोले- LJP की ओर से कोई CM दावेदार नहीं

लोक जनशक्त‍ि पार्टी (LJP) के सांसद चिराग पासवान ने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. दोनों के बीच बिहार चुनाव को लेकर बातचीत हुई है. चिराग ने साफ कर दिया है कि इस चुनाव में LJP की ओर से कोई भी सीएम पद का दावेदार नहीं होगा.

Advertisement
X

लोक जनशक्त‍ि पार्टी (LJP) के सांसद चिराग पासवान ने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. दोनों के बीच बिहार चुनाव को लेकर बातचीत हुई है. चिराग ने साफ कर दिया है कि इस चुनाव में LJP की ओर से कोई भी सीएम पद का दावेदार नहीं होगा.

Advertisement

अमित शाह और चिराग पासवान के बीच चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर मीटिंग हुई. बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर जल्द फैसला होना चाहिए. सूत्रों के मुताबिक,  LJP 50 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.

चिराग पासवान LGP के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने जा रहा है. प्रदेश में बीजेपी और LGP एनडीए के सहभागी के तौर पर मिलकर चुनाव लड़ रही है.

गौरतलब है कि प्रदेश के बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए बने महागठबंधन में JDU-RJD और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. JDU-RJD 100-100 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 40 सीटें आई हैं.

Advertisement
Advertisement