उम्मीद की 'नई किरण' से लबरेज बीजेपी दिल्ली चुनावों में पूरी ताकत झोंक रही है. पार्टी की नजर दिल्ली में दलित वोट बैंक पर है. आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दोपहर तीन बजे दलित रैली को संबोधित करेंगे.
रैली में दिल्ली बीजेपी के दलित चेहरा के रूप में उभरे उदित राज भी शामिल होंगे. पिछले चुनाव में दिल्ली की 12 आरक्षित विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 8 सीटों पर कब्ज़ा किया था. बीजेपी अब आम आदमी पार्टी के दलित वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है.
बेदी होंगी उम्मीद की 'किरण'
किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता विजय गोयल ने तो यह भी कह दिया कि दिल्ली में पार्टी बेदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. बुधवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बेदी को बीजेपी की सदस्यता की शपथ दिलाई. हालांकि कांग्रेस ने उनके इस फैसले को निराशाजनक ठहराया. कांग्रेस नेता अजय माकन ने बेदी के एक पुराने ट्वीट के जरिए उनपर हमला बोला, जिसमें बेदी ने मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी.
केजरीवाल बनाम?
आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता शाजिया इल्मी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. अटकलों के दौर के बीच शाजिया ने एक बार फिर बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कोई साफ जवाब ना देते हुए अभी सोचने की बात कही तो ये भी दो टूक कहा कि वो चुनाव में आम आदमी पार्टी का पर्दाफाश ज़रूर करना चाहेंगी.
दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री और समजावादी पार्टी की पूर्व सांसद जया प्रदा के भी बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी जयाप्रदा को उतार सकती है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति 19 जनवरी को सुबह 10 बजे होने वाली बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाएगी