बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पटना में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. इस दौरान जेटली ने लालू यादव के अमित शाह के खिलाफ नरभक्षी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने गोधरा ट्रेन हमले के बारे में झूठी रिपोर्ट तैयार करवाई थी.
अमित शाह ने बेगूसराय रैली के दौरान लालू प्रसाद को 'चारा चोर' कह दिया था. इसके जवाब में लालू ने चुनाव प्रचार के दौरान शाह को 'नरभक्षी' बताया. लालू ने कहा कि 'भारत ही नहीं, दुनिया जानती है कि अमित शाह गुजरात के दंगे में नरभक्षी के रूप में विख्यात हुए थे.
अरुण जेटली ने लालू पर पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं. कोर्ट से अमित शाह को क्लीन चिट मिली. RJD समाज को बांटने की कोशिश कर रही है.