विधानसभा चुनाव के नतीजों से गदगद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि देश में नरेन्द्र मोदी की लहर आज भी कायम है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में बीजेपी की ही सरकार बनेगी और सीएम भी उनकी पार्टी से ही होगा.
पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में शाह ने कहा, 'हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस नंबर तीन पर रही है और दोनों राज्यों में उसका सफाया हो गया है. हमारा कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा होने वाला है. मैं जनता का धन्यवाद करता हूं.'
बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया देश की जनता नरेन्द्र मोदी को निर्विवादित नेता के रूप में स्वीकार करती है और जनता ने मोदी सरकार के चार महीने के कामकाज के आधार पर भी जनादेश दिया है. उन्होंने दावा किया, 'मोदी लहर आज भी सबको ध्वस्त करने में सक्षम है. कोई लहर खत्म नहीं हुई है.'
राज्यों में सरकार बनाने के सवाल पर शाह ने कहा, 'दोनों राज्यों में बीजेपी को जनादेश मिला है. जैसा जनादेश केंद्र में मिला वैसा ही हमें हरियाणा और महाराष्ट्र में मिला. हमारा फर्ज बनता है कि दोनों राज्यों में हम अच्छी सरकार बनाएं. हम महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रहे हैं, चाहे किसी भी तरह सरकार बने. मुख्यमंत्री भी हमारा होगा. सत्ता सीएम से शुरू होती है.'
गठबंधन के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'हमने कभी शिवसेना से गठबंधन तोड़ने का प्रयास नहीं किया. आज साबित हो चुका है कि कौन सच्चा था. साथ रहने का मतलब यह नहीं, कि लाखों की कार्यकर्ताओं की भावनाओं की बलि चढ़ाकर गठबंधन बनाया जाए.'
उन्होंने कहा, 'चुनाव के पहले ऐसे हालात पैदा हुए कि बीजेपी को अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करना पड़ा. जनता को जीत के लिए हम धन्यवाद देते हैं.