BJP अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी रैली में CM नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है. अमित शाह ने आरोप लगाया कि नीतीश ने बिहार की जनता से धोखा किया और BJP की पीठ पर खंजर चलाया. उन्होंने लालू-नीतीश पर आरक्षण के मुद्दे पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया.
बीजेपी जनसंघ के वक्त से ही आरक्षण समर्थक
अमित शाह ने आरोप लगाया कि लालू-नीतीश आरक्षण के मुद्दे पर जान-बूझकर झूठ बोलकर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी जनसंघ के समय से आरक्षण के समर्थन में हैं, इसमें बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू राजनीति तो करते हैं समाजवाद और पिछड़ों की, लेकिन टिकट बेटों को बांटते हैं. लालू के लिए परिवार पहले है.
'जंगलराज लाने वाले से मिल गए नीतीश'
बेगूसराय में चुनाव प्रचार करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिस जंगलराज का विरोध करके नीतीश ने सत्ता पाई, उसी जंगलराज को लाने वाले लालू प्रसाद से वे मिल गए. उन्होंने दावा किया कि लालू-नीतीश की जोड़ी बिहार को आगे नहीं ले पाएगी. उन्होंने कहा कि जंगलराज के दौरान अपहरण, डकैती और खून की घटनाएं लगातार सामने आती थीं.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस के खिलाफ ही 'संपूर्ण क्रांति' का नारा दिया था, लेकिन अब जेपी के अनुयायी लालू और नीतीश ने कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन कायम किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सत्ता हासिल करने के लिए किसी से भी दगा कर सकते हैं.
BJP कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से जीतती आई है. गौरतलब है कि शाह चुनाव प्रचार के लिए 7 दिनों के बिहार दौरे पर हैं.