BJP अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद और CM नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश मिलकर 'जंगलराज- 2' लाएंगे.
पूर्णिया रैली में अमित शाह ने कहा कि लालू और नीतीश बिहार में बदलाव नहीं ला सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि बदलाव केवल BJP ही ला सकती है.
अमित शाह ने कहा, 'हमने गुजरात, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में विकास करके दिखाया. एक बार जीते, तो दोबारा नहीं हारे.' उन्होंने दावा किया कि बिहार में दो-तिहाई बहुमत के साथ BJP की सरकार बनने वाली है.
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'कुछ छुटभैये नेता सीमांचल में मंडरा रहे हैं.'
गौरतलब है कि अमित शाह पूरे जोर-शोर से बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वे PM नरेंद्र मोदी को प्रदेश में बीजेपी की स्थिति के बारे में भी अपडेट देते रहते हैं.