scorecardresearch
 

एकदम 'झकास' और हाइटेक होगा मोदी का बनारस ऑफिस

बीजेपी के प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार और वाराणसी की लोकसभा सीट के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का चुनावी कार्यालय इस धार्मिक नगरी में तय किया जा चुका है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार और वाराणसी की लोकसभा सीट के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का चुनावी कार्यालय इस धार्मिक नगरी में तय किया जा चुका है. शहर के बीचोंबीच सिगरा रथयात्रा मार्ग के किनारे बनी बहुमंजिला इमारत स्वस्तिक सेवाश्रम के निचले हिस्से में बैठकर मोदी अपनी चुनावी रणनीति तय करेंगे.

Advertisement

लगभग डेढ़ हजार स्‍क्‍वायर फीट में मोदी का चुनावी कार्यालय बनेगा, जो पूरी तरह से आधुनिक संचार सुविधाओं से लैस होगा. कमरे में कम्प्यूटर से लेकर संचार की हर एक सुविधा मौजूद रहेगी. सीसीटीवी कैमरे से बिल्डिंग में आने वाले हर किसी पर नजर भी रखी जाएगी. इसके अलावा इसी बिल्डिंग में कुछ फ़्लैट भी लिए गए हैं, जो मीडिया से मुखातिब होने सहित कार्यकर्ताओं को सम्बोधन के लिए काम में लाए जाएंगे.

ऑफिस के उद्घाटन की तिथि एक अप्रैल तय की गई है. उद्धाटन अमित शाह के हाथों होना है. अभी मोदी का आवास तय किए जाने की कोई जानकारी नहीं है, मगर बीजेपी कार्यकर्ताओं की मानें, तो आवास भी शहर के बीच में ही तलाशा जा रहा है.

बीजेपी के काशी क्षेत्र के मंत्री महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा, 'मोदी जी का ऑफिस सिगरा मार्ग पर है. ये अत्याधुनिक ऑफिस बनने जा रहा है. इसे रेंट पर लिया गया है.'

Advertisement

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया, 'इस कार्यालय में बैठक के साथ कम्प्यूटर रूम होगा. ये डेढ़ हजार स्क्‍वायर फीट का ऑफिस है. ये आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.'

Advertisement
Advertisement