बीजेपी की यूपी इकाई ने सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के उस बयान पर तीखा हमला बोला है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अमित शाह बीजेपी का नाश कर देंगे. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुलायम सिंह ने शाह को लेकर जो बयान दिया है, वह खेदजनक है. बीजेपी उनके बयान से इत्तेफाक नहीं रखती.
मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि अमित शाह बीजेपी का नाश कर देंगे. मुलायम ने पार्टी मुख्यालय में कहा, 'उत्तर प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी और राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं की जमीन है. ये लोग हमेशा सभी को जोड़कर चलते थे, लेकिन बीजेपी के यूपी प्रभारी अमित शाह समाज को तोड़ने का काम करते हैं.' मुलायम ने कहा, 'यह देश का दुर्भाग्य है कि अमित शाह जैसे लोग राजनीति में हैं.'
विवादित बयान देने वाले अमित शाह की गिरफ्तारी कब होगी, इस सवाल पर सीधे कुछ न कहकर मुलायम ने कहा, 'वह खुद ही बीजेपी का नाश कर देंगे.'
मुलायम सिंह के इस बयान के जवाब में बीजेपी ने कहा कि अमित शाह यूपी के प्रभारी हैं और उनके नेतृत्व में सूबे में पार्टी लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी. सपा के नेता अनर्गल टिप्पणी कर सुर्खियां बटोरने में जुटे हुए हैं.