चेन्नई में एक बुजुर्ग महिला की हौसले की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. 85 साल की बुजुर्ग महिला 6 घंटे का सफर तय करके वोट डालने के लिए पहुंचीं. इस गर्मी में सड़क के रास्ते से 6 घंटे का सफर तय करके मतदान केंद्र तक पहुंचना आम बात नहीं है.
बंगलुरु से चेन्नई पहुंचकर किया मतदान
दरअसल बुजुर्ग महिला सरोजनी ने अपने पोते प्रमोद कुमार से वोट डालने की इच्छा जताई, पहले तो पोते को अपनी दादी की बात सुनकर हैरानी हुई फिर बाद में उन्होंने दादी को पोलिंग बूथ तक ले जाने का फैसला किया. प्रमोद की मानें तो वो पूरे परिवार के साथ बंगलुरु में थे और उन्हें वोट डालने के लिए चेन्नई आना था, लेकिन वो सड़क के रास्ते इतना लंबा सफर तय करके वोट डालने के पक्ष में नहीं थे.
वोट डालने के बाद परिवार के साथ सेल्फी
लेकिन दादी की वोट डालने की इच्छा को देखकर पूरा परिवार ने सड़क के रास्ते ही पहुंचकर वोट डालने का फैसला किया. पूरे परिवार ने चेन्नई पहुंचकर वोट डालने के बाद दादी के साथ सेल्फी ली. 85 साल की इस बुजुर्ग ने वोट डालकर लोगों को अपने मताधिकार को लेकर जागरुक करने के साथ-साथ लोकतंत्र की मजबूती को एक बार फिर याद दिलाने का काम किया है. प्रमोद की पत्नी ने कहा कि वोट डालना हमारा अधिकार है और इस अधिकार का प्रयोग सभी देशवासियों को करना चाहिए.