बिहार में चुनावी डगर पर आगे बढ़ रही बीजेपी के लिए अब अपने ही लोग रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं. पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसके बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज सिटिंग विधायकों ने बागी तेवर अपना लिए हैं. पहले से नाराज ऐसे दो विधायकों के बाद अब तीसरे MLA सुरेंदर प्रसाद सिन्हा ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है.
गया जिले के गुरुआ से विधायक सुरेंदर सिन्हा ने कहा कि वह अनदेखी किए जाने से खासे दुखी हैं. उन्होंने इशारे-इशारे में कहा कि उनका टिकट सुशील मोदी की वजह से कटा है. सिन्हा ने कहा कि वह अब नीतीश कुमार से बात करेंगे और जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
दो MLA कर चुके हैं नीतीश से मुलाकात
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के दो और विधायकों अमन पासवान और अजय मंडल ने बुधवार को नीतीश कुमार से मुलाकात की. इनमें से अमन पासवान को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. अमन पासवान ने अपना टिकट कटने के लिए बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पर आरोप लगाया है.
इन दोनों विधायकों ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. माना जा रहा है कि अजय मंडल को भी टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है. अमन पासवान ने कहा, 'नीतीश ईमानदार नेता हैं और हमें उनसे आश्वासन मिला है. अगर नीतीश जी टिकट देते हैं तो ठीक, नहीं तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. नीतीश कुमार अच्छे और ईमानदार नेता हैं हम उनकी बातों पर यकीन करते हैं.'
बिहार में 12 अक्टूबर से चुनाव शुरू हो रहे हैं. पांच चरणों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी बुधवार से शुरू हो रही है. ऐसे में सभी उम्मीदवार टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं.