‘गुजरात का कसाई’ कह कर नरेंद्र मोदी पर हमला करने के एक दिन बाद तृणमूल कांग्रेस ने मांग की कि बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार ममता बनर्जी की पेंटिंग की बिक्री पर दिए बयान के लिए माफी मांगें या मानहानि केस का सामना करें.
तृणमूल कांग्रेस महासचिव मुकुल रॉय ने कहा, ‘या तो वह इसे (ममता की पेंटिंग की बिक्री पर अपने आरोप) साबित करें या इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. वरना हम उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे.’
उल्लेखनीय है कि मोदी ने श्रीरामपुर में रैली में कहा था, ‘ममता की पेंटिंग 4 लाख रुपये, 8 लाख रुपये या 15 लाख रुपये में बिका करती थी, लेकिन क्या वजह है कि आपकी एक पेंटिंग एक करोड़ 80 लाख रूपये में बिकी. मैं कला का सम्मान करता हूं, लेकिन वह कौन शख्स है जिसने एक करोड़ 80 लाख रुपये में पेंटिंग खरीदी.’
मोदी ने कहा था, ‘किन सब ने आपकी पेंटिंग खरीदी, किस कीमत में उन्होंने इसे खरीदा, अचानक उन्होंने आपकी प्रतिभा को कैसे खोजा, बंगाल की जनता यह जानना चाहती है.’
रॉय ने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि इस तरह के ‘अप्रमाणित’ आरोप आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंधन हैं.
तृणमूल महासचिव ने कहा, ‘ऐसा शख्स हमारी नेता की ईमानदारी पर शक कर रहा है और निजी हमले कर रहा है जिसके हाथ गुजरात दंगों के खून से रंगे हैं.’ पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि पेंटिंग की बिक्री से मिला धन या तो परमार्थ उद्देश्यों के लिए गया या पार्टी मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के वित्तपोषण में लगा.