गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने विधानसभा चुनावों में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया. पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले मोडवाडिया को बीजेपी प्रत्याशी बाबू बोखारिया ने 17146 मतों से पराजित किया.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ‘हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है.’ दोषी ने कहा कि मोढवाडिया ने बीजेपी की जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी.