बीजेपी ने तीसरे दौर के मतदान के लिए कमर कस ली है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तांत्रिक के साथ नीतीश का वीडियो सामने आने को लेकर जेटली ने कहा कि जब स्थिति बिगड़ती है तो कोई तंत्र-मंत्र काम नहीं आते. तंत्र-मंत्र विरोधियों के लिए नहीं किया जाता.
जेटली ने दावा किया कि बिहार में बीजेपी की हवा है और पार्टी सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी ताकत पर बहुमत लाएगी. हम बिहार में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसका पूरा विश्वास है कि जो हवा बनी है वो अगले तीन राउंड में और तेजी से चलेगी. गौरतलब है कि नीतीश का तांत्रिक के साथ वीडियो वायरल हो गया है. जेटली ने उसी पर निशाना साधा है.
लालू को बताया बोझ, साथ पर नीतीश को घेरा
जेटली ने लालू के साथ को लेकर नीतीश को घेरा. कहा कि जेडीयू और आरजेडी का अंतर्विरोध का गठबंधन है. जिस व्यक्ति (लालू) को नीतीश ने अपराधी माना और सजा कराने में भूमिका निभाई उसी को अवसरवादी राजनीति की वजह से गले लगाया. जेटली ने कहा कि नीतीश की न तो राजनीति स्थिर है और न ही विचारधारा. अब तो बोझ को भी साथ ले लिया है.
वीके सिंह पर बोले- मुद्दा खत्म
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के विवादित बयान पर वित्त जेटली ने कहा है कि वह सफाई दे चुके हैं, अपना स्टैंड साफ कर चुके हैं, माफी भी मांग चुके हैं. अब यह मुद्दा खत्म हो चुका है. वीके सिंह ने दलितों की हत्या पर कहा था कि कोई कुत्ते को भी पत्थर मार दे तो क्या उसके लिए सरकार जिम्मेदार है.
नीतीश का पीएम मोदी पर पलटवार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. नीतीश ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा में दलितों की हत्या को 100 घंटे से ज्यादा बीत गए, लेकिन मोदी ने एक शब्द नहीं बोला.
Over 100 hours & Modiji hasn’t uttered a word on Dalit killings in Haryana – yet him invoking Gandhiji’s ideals is nothing but preposterous
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 24, 2015