scorecardresearch
 

प्रियंका के ‘बौखलाए चूहे’ बयान पर जेटली का पलटवार, कहा- वाड्रा परिवार को कानून से डरना होगा

अरुण जेटली ने बीजेपी नेताओं की तुलना बौखलाए चूहों से करने संबंधी बयान को लेकर प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए आज कहा कि उन्होंने अपनी भाषा से राजनीतिक संवाद का स्तर गिरा दिया है और वाड्रा परिवार को कानून से डरने की आवश्यकता है.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

अरुण जेटली ने बीजेपी नेताओं की तुलना बौखलाए चूहों से करने संबंधी बयान को लेकर प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए आज कहा कि उन्होंने अपनी भाषा से राजनीतिक संवाद का स्तर गिरा दिया है और वाड्रा परिवार को कानून से डरने की आवश्यकता है.

Advertisement

बीजेपी नेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि उन्होंने बीजेपी की तुलना बौखलाए चूहों से की है. श्रीमती वाड्रा ने अपने बयानों से राजनीतिक संवाद की गुणवत्ता को गिरा दिया है. यदि मेरे परिवार का कोई सदस्य मेरे प्रतिद्वंद्वियों को चूहे या सरीसृप कहना शुरू कर देता है तो मुझे निश्चित ही चिंता होगी.

प्रियंका ने कल कहा था कि बीजेपी नेता बौखलाए हुए चूहों की तरह दौड़ रहे हैं. मैं जानती हूं कि वे अपने झूठ का सिलसिला दोहराएंगे. इसमें कुछ नया कुछ नहीं है लेकिन वे जो भी कहना चाहते हैं, उन्हें कहने दीजिए. मैं किसी से नहीं डरती और नकारात्मक, विनाशक तथा शर्मनाक राजनीति के खिलाफ बोलती रहूंगी.

प्रियंका के किसी से नहीं डरने संबंधी बयान के बारे में जेटली ने कहा कि वाड्रा परिवार सही है कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है. उन्हें केवल कानून से डरना चाहिए. भले ही वाड्रा परिवार कितना भी ऊंचा हो, लेकिन कानून हमेशा उनसे ऊपर है. कानून किसी को नहीं बख्शता, फिर भले ही वह अमीर हो, प्रसिद्ध हो या संबंधी हो.

Advertisement
Advertisement