scorecardresearch
 

अरुण जेटली का केजरीवाल पर वार, बोले- अराजकता का चेहरा है आम आदमी पार्टी

दिल्ली में मतदान से एक दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को जमकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सुशासन का प्रतीक है, वहीं AAP अराजकता का एक चेहरा है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने शासन चलाने के नाम पर सिर्फ धरने दिए.

Advertisement
X
Arun Jaitley
Arun Jaitley

दिल्ली में मतदान से एक दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को जमकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सुशासन का प्रतीक है, वहीं AAP अराजकता का एक चेहरा है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने शासन चलाने के नाम पर सिर्फ धरने दिए.

Advertisement

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेटली ने कहा कि हम सबके लिए दिल्ली चुनाव अहम है. उन्होंने जनता से कहा कि यह अब आपके ऊपर है कि आप सुशासन चाहते हैं या अराजकता. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि इनका काम सिर्फ धरने देना है. आप उम्मीदवार के यहां शराब पकड़ी गई और फिर भी वे विचारधारा की बात करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP ने लैंड माफिया को टिकट दिया है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

वित्त मंत्री ने कहा, 'बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई है और हमें विश्वास है कि चुनाव में हमें अच्छा बहुमत मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी. हमारी अपील यही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर वोट डालें.' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'प्रचार के काम में पार्टी लगी है, सरकार नहीं.'

Advertisement

AAP पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'देश के गणतंत्र दिवस को रोकना और इसकी धमकी देना, आतंकवादियों के खिलाफ कोई घटना होती है तो शहीद पुलिस अधिकारी से सहानुभूति रखने के बजाय एनकाउंटर की जांच की मांग करना. रंगे हाथों पैसों को कनवर्ट करते पकड़े जाओ तो मुद्दा भटकाने की राजनीति करना, सही जवाब न देना. दिल्ली में ऐसी ही स्थिति है.'

उन्होंने दिल्ली में AAP को समर्थन देेने वाले जेडीयू, टीएमसी और सीपीएम पर भी नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत हैरानी नहीं है कि ऐसे राजनीतिक दल जिनका दिल्ली में कोई चुनावी आधार नहीं है और अपने राज्यों में भी वह शासन चलाने की कला में अच्छे नहीं माने गए, उनकी भी सहानुभूति इनके (AAP के) साथ है. या गैर बीजेपीवाद की वजह से वे इनके साथ हैं.'

Advertisement
Advertisement