एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं और चुनावी सर्वे में भी उन्हें बढ़त मिल रही है, वहीं अंदरूनी कलह की खबर से पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को नुकसान पहुंच सकता है.
अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक AAP के एक वरिष्ठ नेता राकेश अग्रवाल ने पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के नाम एक खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में अग्रवाल ने केजरीवाल को तानाशाह बताते हुए उनकी कमजोरियों का जिक्र किया है. उनके मुताबिक, 'इन कमजोरियों के चलते हमारे सपने मर जाएंगे'. उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को केवल अपना कद ऊंचा उठाने की पड़ी है और उनकी नीतियों से AAP जीती हुई बाजी हार जाएगी.
अग्रवाल साल 2000 से ही केजरीवाल के साथ जुड़े हुए हैं. दिल्ली के ऑटोवालों को AAP के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले राकेश ने 28 अक्टूबर को केजरीवाल के नाम खत लिखा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के बाद वह मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर अपनी रणनीति के बारे में फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.
अग्रवाल ने लिखा है कि नई पार्टी को वोट बैंक की राजनीति, राजनीतिक अपरिपक्वता और संगठन के ढांचे को लेकर बिना सोचे-समझे किए जाने वाले फैसलों की कीमत चुकानी पड़ रही है. उनके मुताबिक, 'दिल्ली में सबकुछ आपके व्यक्तित्व को केंद्र में रखकर हो रहा है. मैंने आज तक कोई ऐसा पोस्टर, बैनर या रेडियो एड नहीं देखा जिसमें आपका नाम, तस्वीर या आवाज न हो.'
उन्होंने संकेत दिया कि अगले कुछ दिनों में पार्टी से विरोध के और स्वर सुनाई देंगे. उन्होंने कहा, 'स्वराज के मुखौटे में अधिनायकवाद चलाया जा रहा है और इसकी वजह से कई लोग अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. मुझे उनका नाम बताने की जरूरत नहीं.'
खत के मुताबिक, 'आपकी मंजूरी के बिना कुछ नहीं होता है. जो चुपचाप आपका आदेश मानते हैं उन लोगों के पास शक्ति है. क्या हम एक बार फिर 'इंदिरा इज इंडिया एंड इंडिया इज इंदिरा' की तर्ज पर 'केजरीवाल इज किस्मत एंड किस्मत इज केजरीवाल' जैसे नारे सुनने जा रहे हैं.'
खत में आगे लिखा गया है, 'हर रोज वादे किए जा रहे हैं लेकिन इन्हें पूरा करने का कोई रोडमैप नहीं है. शासन के सवाल पर भी अजीब चुप्पी है. हमारे अभियान में बुद्धिमत्ता का अभाव दिख रहा है और हम लोगों के दिलों को छू नहीं पा रहे हैं.'