अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए बीजेपी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के ये नेता नरेन्द्र मोदी का जाप करके सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'अगर केजरीवाल को सुर्खियों में बने रहना है, तो उन्हें नमो-नमो जाप करना होगा. वे खबरों में बने रहने के लिए वह मोदी-मोदी कर रहे हैं.'
शाहनवाज ने कहा कि दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाए जा चुके केजरीवाल और उनकी पार्टी को अब न तो देश, न ही मीडिया गंभीरता से ले रहा है. शाहनवाज ने कहा, 'अगर वे (केजरीवाल) नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नहीं बोलेंगे, तो मीडिया उन्हें कोई तवज्जो नहीं देगा. वे दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाए जा चुके हैं. अब उन्हें न तो देश और न ही मीडिया गंभीरता से ले रहा है. वे अब अपनी राजनीति मोदी का नाम जपकर चला रहे हैं.'
केजरीवाल ने रविवार को ही बेंगलुरू की अपनी रैली में संकेत दिया है कि वे वाराणसी में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि, AAP के इस दिग्गज नेता ने कहा कि इससे पहले वे वाराणसी की जनता से पूछेंगे कि उन्हें वहां से चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं.
बीजेपी द्वारा मोदी को वाराणसी की लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के दूसरे ही दिन केजरीवाल ने उनके खिलाफ मैदान में उतरने का संकेत दिया.