scorecardresearch
 

तबीयत खराब, पर पहले ही दिन से काम में जुटे दिल्ली के नए CM अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए. रामलीला मैदान एक बार फिर उनके शपथ का गवाह बना. शपथ लेते ही केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के सामने 7 कसमें खाईं. सबसे बड़ी कसम थी- 5 साल तक जमकर काम करूंगा. तबीयत खराब होने के बावजूद नए सीएम पहले ही दिन से काम में जुट गए.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए. रामलीला मैदान एक बार फिर उनके शपथ का गवाह बना. शपथ लेते ही केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के सामने 7 कसमें खाईं. सबसे बड़ी कसम थी- 5 साल तक जमकर काम करूंगा. तबीयत खराब होने के बावजूद नए सीएम पहले ही दिन से काम में जुट गए. बनी AAP की सरकार, दिखे आम आदमी के अलग-अलग रूप

Advertisement

खचाखच भरे रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने 13 महीने में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह संयोग ही था कि पिछले साल 14 फरवरी को केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दिया. साल भर बाद 14 फरवरी को ही वे फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए. फर्क इतना है कि 49 दिन की केजरीवाल सरकार कांग्रेस के भरोसे थी. इस बार उनके पास प्रचंड बहुमत है.

तबीयत खराब, पर एक्शन में सीएम
शपथ के बाद हुए केजरीवाल के भाषण में इसका अक्स भी दिखा. तबीयत खराब थी, लेकिन इस बार वे संयमित थे, उदार थे और आत्मविश्वास से लबरेज थे. केजरीवाल पूरी तरह से एक्शन में थे. यही वजह है कि उन्हें पहले ही भाषण में दिल्ली की जनता के सामने 7 कसमें खाईं. रामलीला मैदान जनलोकपाल आंदोलन का गवाह बना था. उसी मैदान से केजरीवाल ने जनलोकपाल लाने की कसम भी खाई.

Advertisement

प‍िछले अनुभव ने पढ़ाया पाठ
भले केजरीवाल की पिछली सरकार सिर्फ 49 दिनों की थी, लेकिन तब से अब तक का अनुभव काफी बड़ा था. यही वजह है कि इस बार केजरीवाल के तेवर काफी बदले-बदले से थे. दरअसल, फल लदने से पेड़ झुक जाते हैं. बंपर बहुमत का असर टीम केजरीवाल पर भी दिखा. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के वक्त भारी भीड़ थी. आम आदमी की जीत के हर रंग दिखाई दे रहे थे.

शपथ के बाद अपने पहले भाषण में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमीन से जुड़े दिखे. उन्होंने जनता के भारी समर्थन को कुदरत का करिश्मा बताया. केजरीवाल ने बताया कि कभी वे भी गुमान में थे. लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से उनका अहंकार चकनाचूर हो गया.

सीएम ने दिखलाया बड़ा दिल
बड़ा दिल दिखाते हुए केजरीवाल ने अपने विरोधियों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि अब कोई विरोधी नहीं है. दिल्ली के विकास के लिए किरण बेदी और अजय माकन की भी मदद लेंगे.

केजरीवाल के भाषण में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी सबक था. उन्होंने साफ कर दिया कि टोपी पहनकर कोई गुंडागर्दी करें, तो उन्हें बख्शा न जाए.

2013 के जैसा ही इस बार भी सादगी के साथ शपथ-ग्रहण का कार्यक्रम हुआ. तब केजरीवाल ने दिल्ली से कई वादे किए थे. इस बार भी किए. केजरीवाल ने कुछ नए ख्वाब भी दिखाए, लेकिन दोनों बार के शपथ में कई बातें कॉमन रहीं. 13 महीने पहले रामलीला के मंच से केजरीवाल ने दिल्लीवालों को स्टिंग करने की नसीहत दी थी. कुछ ऐसा ही सुझाव अबकी बार भी दिया.

Advertisement

सस्ती लोकप्रि‍यता से बनाई दूरी
2013 के विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से वीआईपी संस्कृति खत्म करने का वादा दिया था. उसी वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले मेट्रो ट्रेन की सवारी की थी. हालांकि इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया और आम आदमी की तरह गाड़ी में रामलीला मैदान पहुंचे.

पिछली बार की तुलना में इस बार केजरीवाल ने नपे-तुले अंदाज में संबोधन किया. वादों की झड़ी लगाने की बजाय इस बार वे उसे पूरा करने पर जोर देते नजर आए. पिछली बार हुए बंगले विवाद पर उन्होंने सफाई भी दी और मीडिया से भी गुजारिश कर डाली.

2013 में सीएम बने, तो केजरीवाल ने विरोधी पार्टियों पर हमला किया था. लेकिन इस बार उन्होंने सियासी संयम बरता और विकास के लिए कांग्रेस-बीजेपी से भी सहयोग लेने की बात कही.

नए मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में की बैठक
मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ चर्चा की. केजरीवाल के साथ उनके मंत्री मनीष सिसोदिया, आसिम अहमद खान, संदीप कुमार, सत्येन्द्र जैन, गोपाल राय और जितेन्द्र सिंह तोमर भी थे.

Advertisement

सचिवालय पहुंचने पर सरकारी अधिकारियों ने केजरीवाल और उनके मंत्रियों का स्वागत किया. केजरीवाल ने अपने ऑफिस में सभी मंत्रियों के साथ बैठक की. तबीयत खराब होने की वजह से बैठक ज्यादा लंबी नहीं चली.

टीम केजरीवाल पर विकास की जिम्मेदारी
अबकी बार बंपर 67 सीटें जीतने वाले केजरीवाल के वादे और इरादे बदले-बदले से हैं. इसकी झलक शपथ के बाद पहले भाषण से मिल भी चुकी है. अब उम्मीदें केजरीवाल और उनकी नई टीम से है, जो वादों का जोड़, घटाव, गुणा-भाग करके उसे अमलीजामा पहनाए.

Advertisement
Advertisement