इस बार दिल्ली विधानसभा में कई दिलचस्प बदलाव देखने में आ रहे हैं, जिनकी ओर एग्जिट पोल भी इशारा कर रहे हैं. ऐसी ही एक बड़ी संभावना यह जताई जा रही है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित चुनाव हार जाएंगी और उन्हें अरविंद केजरीवाल से मात मिलेगी.
इंडिया टुडे-ओआरजी के सर्वेक्षण के मुताबिक आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शीला दीक्षित को पराजित कर सकते हैं. उसके मुताबिक केजरीवाल को 36 प्रतिशत वोट मिलेंगे जबकि शीला दीक्षित को 31 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में 74 प्रतिशत की वोटिंग हुई है जो अब तक का रिकॉर्ड है.
डॉ. हर्षवर्धन सबसे पसंदीदा
मुख्यमंत्री की रेस में फिलहाल डॉ. हर्षवर्धन सबसे आगे हैं. 37 प्रतिशत लोगों ने उन्हें बतौर सीएम पसंद किया है जबकि 29 प्रतिशत लोग वर्तमान सीएम शीला दीक्षित के साथ हैं. 25 प्रतिशत लोग पहली बार चुनावी अखाड़े में कूदे अरविंद केजरीवाल के साथ हैं.
इस सर्वेक्षण के तहत 3,000 से 4,500 लोगों की राय जानी गई, जिसके मुताबिक दिल्ली में 15 वर्षों के बाद कांग्रेस के हाथों से सत्ता फिसलती दिख रही है. इसके मुताबिक बीजेपी को 70 में से 41 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस जिसने पिछली बार 43 सीटें जीती थीं, इस बार आधे पर पहुंच सकती है. बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी ने उसे जबर्दस्त टक्कर दी है. अगर ऐसा हुआ तो यह शीला दीक्षित के लिए भारी झटका होगा. ऐसा लग रहा है जैसे चुनाव में उनका विकास और रफ्तार वाला नारा बिल्कुल नहीं चला.