देश की राजनीति में नया इतिहास लिखने वाले अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथग्रहण समारोह में केजरीवाल की वेशभूषा किस तरह की होगी, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. देश के बड़े फैशन डिजाइनर्स का मानना है कि भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वेशभूषा, उनके साधारण कपड़े, साधारण चप्पल भले ही फैशनेबल न हों, लेकिन उनका यही रूप भारत के आम आदमी की छवि का प्रतिनिधित्व करता है.
इस बारे में जब दिल्ली के ज्यादातर डिजाइनर्स से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अरविंद जैसे हैं, वैसे ही ठीक हैं और पहनावे के बजाए उन्हें चुनाव से पहले किए गए अपने वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए'. याद रहे कि अरविंद केजरीवाल ने 2013 में सीएम पद की शपथ लेते वक्त भी साधारण से कपड़े पहने हुए थे. ऐसे में इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि केजरीवाल सादे लिबास में ही नजर आएंगे.
भागलपुरी सिल्क का
काम करने वाले सामंत चौहान ने कहा कि केजरीवाल अपने पहनावे से आम आदमी की छवि पेश करते हैं. ढीली कमीज, मफलर जैसी पोशाक ही तो आम आदमी का पहनावा है. उन्हें
अपने पहनावे में बदलाव नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि वह पहनावे में औपचारिक पोशाक वाला पुट जोड़ना चाहते हैं तो वेस्टकोट या नेहरू जैकेट उपयुक्त होगा.
-इनपुट IANS