आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुखार की चपेट में हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक, AAP संयोजक कफ से जूझ रहे हैं और उनका डायबिटीज भी कंट्रोल में नहीं है. आखिरी टेस्ट में उनका शुगर लेवल 170 पर था. एक डॉक्टर ने बताया, 'हमने उन्हें इंसुलिन पर रखा है. साथ ओरल मेडिसिन भी दी जा रही हैं.'
गुरुवार को नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भी अरविंद केजरीवाल मीडिया से बात करने नहीं आए. उनके साथ गए AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कार से बाहर आकर मीडिया को मुलाकात के बारे में बताया.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं रहता है. वह डायबिटीज और ब्रॉनकाइटिस से पीड़ित हैं और इसीलिए हवा से बचने के लिए वह हमेशा मफलर का इस्तेमाल करते हैं.
दिल्ली चुनावों में केजरीवाल की पार्टी AAP ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं. 14 फरवरी को केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.