scorecardresearch
 

आज से मोदी के गुजरात में विकास के दावे परखेंगे केजरीवाल, 4 दिन का दौरा आज से शुरू

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में गरजेंगे. केजरीवाल का चार दिनों का गुजरात दौरा आज से शुरू हो रहा है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गढ़ में गरजेंगे. केजरीवाल का चार दिनों का गुजरात दौरा आज से शुरू हो रहा है.

Advertisement

इस दौरान पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी केजरीवाल के साथ होंगे. गुजरात रवाना होने से पहले मंगलवार को केजरीवाल ने कहा कि इस दौरे पर वह नरेंद्र मोदी के विकास के दावों की हकीकत परखेंगे. उन्होंने कहा, 'मोदी और मीडिया कहते हैं कि गुजरात में बहुत विकास हुआ है, तो मैं वहां देखने जा रहा हूं कि कितना विकास हुआ है.'

AAP की ओर से बताया गया कि केजरीवाल तीन दिनों तक गुजरात के अलग अलग इलाकों में घूमेंगे और फिर चौथे दिन प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. पार्टी की गुजरात इकाई के संयोजक सुखदेव पटेल ने पीटीआई को बताया कि अपने उत्तर प्रदेश दौरे के समय केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह नरेंद्र मोदी के दावों की परख करने के लिए गुजरात का दौरा करेंगे.

पटेल ने कहा, 'वह विकास के दावों की जांच के लिए गुजरात में कहीं भी जा सकते हैं. यह तय नहीं है कि वह कहां जाएंगे. अगर कुछ लोग अपने गांवों और कस्बे में उन्हें बुलाते हैं तो वह जाएंगे और वहां लोगों के हालात देखेंगे.' उन्होंने बताया कि आगामी 8 मार्च को केजरीवाल अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सौराष्ट्र क्षेत्र के AAP के प्रतिनिधि सुखदिया ने कहा कि केजरीवाल लोगों की पीड़ा को देखने के लिए कच्छ और सौराष्ट्र का भी दौरा करेंगे.

Advertisement

केजरीवाल एंड टीम का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर AAP कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. यहां से केजरीवाल सड़क के रास्ते भुज जाएंगे और उन किसानों से मिलेंगे जिनकी जमीनों का अधिग्रहण करके उन्हें सस्ते दामों पर अडानी ग्रुप को दे दिया गया.

6 मार्च को वह सड़क के रास्ते ही भुज से राजकोट के लिए रवाना हो जाएंगे. 7 को वह अहमदाबाद पहुंचेंगे और 8 को यहां एक रैली करेंगे.

Advertisement
Advertisement