दिल्ली में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल का सार्वजनिक बहस का न्योता ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल से विधानसभा में बहस करेंगी, क्योंकि वह उनके बहस करने के तरीके से वाकिफ हैं.
इस बारे में पूछे जाने पर किरण बेदी ने मंगलवार सुबह कहा, 'मैं कह चुकी हूं कि अगर बीजेपी चाहती है तो मैं डिबेट के लिए तैयार हूं. लेकिन मुद्दा इससे अलग है. मैं डिलीवरी में यकीन रखती हूं और वह बहस में यकीन रखते हैं. मैं अरविंद केजरीवाल से विधानसभा में बहस करूंगी. मैं केजरीवाल को जानती हूं. मैं जानती हूं कि वह कैसी डिबेट करते हैं. आप उन्हें नहीं जानते. इसलिए यह डिलीवर करने का वक्त है, बहस में पड़ने का नहीं. बहस करने का तो बहुत समय मिलेगा.'
"We can have the debate at Jantar Mantar or the Ramlila ground. Let the public come and hear what we have to say " Kejriwal.
— Javed M Ansari (@javedmansari) January 20, 2015
Yesterday Kiran Bedi said she is open for a debate, today she stepped back. Why is BJP scared?: Atishi Marlena (AAP)
— ANI (@ANI_news) January 20, 2015
Kiran Bedi " I know him, he is only a debater doesn't deliver. Will debate him on the floor of the house "
— Javed M Ansari (@javedmansari) January 20, 2015
इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि असेंबली में तो चुनाव के बाद बहस होगी ही, लेकिन चुनाव से पहले मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. तभी जनता को हमारे मुद्दों और योजनाओं के बारे में पता चलेगा.
A year ago, @thekiranbedi di dared gadkari and sonia ji for Debate.Why isn't she doing same wth @ArvindKejriwal? U said 'I Dare', now dare!
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 20, 2015
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बीजेपी की सीएम कैंडिडेट किरण बेदी
को सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा था कि इससे लोकतंत्र में स्वस्थ परंपरा शुरू होगी. किरण बेदी को सीएम प्रत्याशी
बनाए जाने की बधाई देते हुए उन्होंने मंगलवार सुबह यह ट्वीट किया.
.@thekiranbedi congrats 4 being nominated as BJP's CM candidate. I invite u 4 a public debate moderated by neutral person n telecast by all
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2015
इसके साथ ही केजरीवाल ने शर्त रखी कि एक निष्पक्ष शख्स इस सार्वजनिक बहस की मध्यस्थता करे और इसका हर जगह प्रसारण किया जाए. किरण बेदी पहले ही कह चुकी थीं कि वह अरविंद केजरीवाल से किसी भी बहस के लिए तैयार हैं. इसके बाद सवाल उठ रहे थे कि क्या अरविंद इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे. लेकिन अपनी ओर से किरण बेदी को बहस का न्योता देकर उन्होंने बीजेपी पर पलटवार कर दिया. उम्मीद की जा रही थी कि किरण बेदी बहस का प्रस्ताव स्वीकार सकती हैं, लेकिन उन्होंने पांव पीछे खींच लिए.
#HotPursuit @thekiranbedi says she's ready for public debate with @AamAadmiParty @ArvindKejriwal Question is will Kejriwal accept challenge?
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) January 19, 2015
अरविंद केजरीवाल ने किरण बेदी से सार्थक संवाद के लिए उन्हें ट्विटर पर अनब्लॉक करने की अपील भी की. उन्होंने लिखा, 'किरण जी, मैं आपको ट्विटर पर फॉलो करता था. लेकिन अब आपने मुझे ब्लॉक कर दिया है. कृपया मुझे अनब्लॉक कर दें.' इससे पहले AAP नेता कुमार विश्वास भी इस बाबत किरण बेदी को निशाने पर ले चुके हैं. कुमार ने कहा था कि किरण बेदी ने उन्हें और केजरीवाल को ट्विटर पर ब्लॉक कर रखा है. उन्हें कम से कम हमसे संवाद और बहस तो करनी चाहिए. किरण बेदी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें आज नहीं, 15 महीने पहले ब्लॉक किया था. तब से वह बहुत परेशान हैं.'.@thekiranbedi Kiranji, i used to follow u on twitter. Now, u have blocked me on twitter. Kindly unblock me.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2015
गौरतलब है कि पिछले चुनावों में भी अरविंद केजरीवाल अपने प्रतिद्वंद्वियों को बहस के लिए आमंत्रित करते रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी खुली बहस की चुनौती दी थी, लेकिन मोदी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.