scorecardresearch
 

केजरीवाल की तबीयत खराब, कैबिनेट बैठक स्थगित

अरविंद केजरीवाल का 'राजतिलक' हो गया है. वे दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री बने चुके हैं. दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. रामलीला मैदान में हजारों समर्थक के सामने केजरीवाल और उनके 6 मंत्रियों ने शपथ लिया. इसके बाद दिल्ली सचिवालय जाकर केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला

अरविंद केजरीवाल का 'राजतिलक' हो गया है. वे दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री बने चुके हैं. दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. रामलीला मैदान में हजारों समर्थक के सामने केजरीवाल और उनके 6 मंत्रियों ने शपथ लिया. इसके बाद दिल्ली सचिवालय जाकर केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला.

Advertisement

मां का आशीर्वाद लेकर दिल्ली संवारने निकले अरविंद केजरीवाल

कब क्या-क्या हुआ, पढ़े अब तक का अपडेट

01:41 PM: केजरीवाल की तबीयत खराब होने के कारण कैबिनेट की बैठक स्थगित.

01:25 PM: अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला.

आम आदमी की सरकार में आम आदमी का जश्न

01:20 PM: दिल्ली सचिवालय पहुंचे केजरीवाल. साथ में उनकी सरकार के 6 मंत्री भी मौजूद.

01:10 PM: आखिरी में केजरीवाल ने वही प्रार्थना गाने के साथ फिर दोहराई. इंसान का इंसान से हो भाईचारी. यही पैगाम हमारा.

अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण के बाद जो जुमले होंगे हिट

01:10 PM: केजरीवाल बोले- जिन्होंने वोट नहीं भी दिया. उनका भी सीएम हूं. हर बूथ का विकास होगा.

12:55 PM: केजरीवाल बोले- आम आदमी पार्टी के नाम पर किसी को भी गुंडागर्दी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करे.

Advertisement

12:48 PM: केजरीवाल बोले, ये जनादेश कुदरत का करिश्मा है. ऊपर वाला कोई बड़ा काम करवाना चाहता है. हम निमित्र मात्र हैं.

12:45 PM: केजरीवाल ने शपथ के बाद भाषण की शुरुआत तीन नारों से की. भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद और वंदे मातरम.

जानें केजरीवाल के शपथ ग्रहण की 15 खास बातें

12:38 PM: राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हुआ. अब अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं.

12:34 PM: जीतेंद्र सिंह तोमर ने मंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री होंगे.

12:30 PM: गोपाल राय ने मंत्री पद की शपथ ली. परिवहन और श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे.

12:26 PM: सतेंद्र जैन ने मंत्री पद की शपथ ली. उद्योग और स्वास्थ्य मंत्रालय संभालेंगे.

12:24 PM: संदीप कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. संभालेंगे महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय.

12:22 PM: असम अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली. बने खाद्य आपूर्ति मंत्री.

12:19 PM: लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग ने मनीष सिसोदिया को मंत्री पद की शपथ दिलाई. सिसोदिया PWD, शिक्षा और शहरी विकास मंत्री बने.

12:16 PM: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने केजरीवाल.अब मंत्री लेंगे शपथ.

Advertisement

12:05 PM: दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग रामलीला मैदान पहुंचे. केजरीवाल को दिलवाएंगे शपथ. इससे पहले राष्ट्रगान गाया गया.

11:50 AM: रामलीला मैदान पहुंचे अरविंद केजरीवाल. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, कुमार विश्वास और आशीष खेतान मौजूद हैं.

11:22 AM: शपथ ग्रहण के लिए घर से निकले अरविंद केजरीवाल. साथ में कुमार विश्वास, संजय सिंह, कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया मौजूद.

11:10 AM: अन्ना हजारे ने अरविंद को बधाई दी. उन्होंने कहा- मुझे केजरीवाल ने बुलाया था लेकिन भीड़ के कारण मैंने मना कर दिया. जब मै दिल्ली जाऊंगा तो अरविंद से मिलूंगा.

10:55 AM: शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए अरविंद केजरीवाल का परिवार रामलीला मैदान के लिए रवाना हो गया है. केजरीवाल कुछ ही देर में शपथ ग्रहण के लिए निकलेंगे.

10:05 AM: अपनी पत्नी और बच्चियों के साथ केजरीवाल के घर पहुंचे कुमार विश्वास. कहा- स्वराज के लिहाज से यह एक अहम दिन है. मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई देता हूं.

9:54 AM: बीजेपी नेता किरण बेदी ने केजरीवाल सरकार के शपथग्रहण पर अपने मन की बात ट्विटर पर शेयर की

09:25 AM: शपथग्रहण से पहले दिल्ली के भावी मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर अपने मन की बात शेयर की. 09:16 AM: आम आदमी पार्टी के विधायक सतेंद्र जैन रामलीला मैदान में मंत्री पद की शपथ लेने से पहले मंदिर गए और ईश्वर का आशीर्वाद लिया. जैन को उद्योग और स्वास्थ विभाग का जिम्मा सौंपा जाएगा.

09:08 AM: केजरीवाल के घर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी.

Advertisement

08:58 AM: अरविंद केजरीवाल के घर पर दो डॉक्टर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से उन्हें बुखार और खांसी है.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
रामलीला मैदान में सुरक्षा के भी इंतजाम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद थी. दिल्ली पुलिस से लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) तक कई एजेंसियां इस काम में जुटी हुई थीं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के मुताबिक, ‘मैदान को सुरक्षित बनाने के लिए वहां और उसके आसपास 76 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. दो निगरानी इकाइयां स्थापित की गई थीं, जिनमें एक में 51 कैमरों और दूसरे में बाकी 25 कैमरों पर नजर रखी जा रही थी.' आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और दिल्ली पुलिस के कर्मी शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर तैनात किए गए थे.

याद रहे कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीती हैं. जबकि बीजेपी सिर्फ 3 सीटों पर सिमट कर रह गई. कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनावों में खाता भी नहीं खोल पाई.


Advertisement
Advertisement