scorecardresearch
 

केजरीवाल का BJP पर आरोप- 'हमें खरीदने की कोशिश की गई'

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ नेताओं ने उन्हें खरीदने की कोशिश की. हालांकि केजरीवाल ने साफतौर पर कहा कि उनकी पार्टी दोनों में से किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देगी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ नेताओं ने उन्हें खरीदने की कोशिश की. हालांकि केजरीवाल ने साफतौर पर कहा कि उनकी पार्टी दोनों में से किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देगी.

Advertisement

AAP को खरीदने की कोशिश की गई...
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी से कुछ लोग आए और उन्होंने हमें ऑफर दिए. ये उनकी राजनीति का हिस्सा है. लेकिन हम किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे.' केजरीवाल ने कहा, 'ये मेरी नहीं बल्कि आपकी जीत होगी. अरविंद केजरीवाल बहुत छोटा इंसान है. मैं हर चीज के लिए तैयार हूं.' वहीं AAP के वकील प्रशांत भूषण ने भी कहा था, 'कांग्रेस और बीजेपी इससे पहले भी मतदाताओं को रिश्वत देने की पेशकश कर रही थी. मुझे पक्का यकीन है कि वे हमारे उम्मीदवारों को भी खरीदने की कोशिश करेंगे.'

हर्षवर्धन ने आरोपों को किया खारिज...
वहीं बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन ने इन आरोपों को खारिज किया है. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी. हमने AAP को कोई ऑफर नहीं दिया. पार्टी में कभी भी इस तरह की कोई बात नहीं हुई है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement