15 दिन की लंबी जद्दोजहद के बाद दिल्ली में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन कई चीजों को लेकर अब भी पेच फंस रहे हैं. एक पेच है दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर. दिल्ली पुलिस उन्हें सुरक्षा देना चाहती है, लेकिन केजरीवाल हैं कि लेना ही नहीं चाहते.
सोमवार को दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर (सिक्योरिटी) वी रंगानाथन ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को एक चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि चूंकि अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बनने जा रहे हैं तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. ऐसा नियम है कि मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा पुलिस की ओर से दी जाती है.
एडिशनल कमिश्नर ने चिट्ठी में निजी सचिव से ये भी पूछा कि आप बताएं पुलिस के सुरक्षाकर्मी उन्हें कहां रिपोर्ट करें. इसके बाद उन्होंने दो नंबर भी दिए हैं और निवेदन किया है सुरक्षा के मामले में उक्त नंबरों पर सूचना दी जाए.
केजरीवाल ने कहा, नहीं चाहिए सुरक्षा
सुरक्षा के मुद्दे पर पहले ही अपना पक्ष साफ कर चुके अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि उन्हें सुरक्षा नहीं चाहिए. पुलिस की चिट्ठी पर केजरीवाल ने एक जवाबी चिट्ठी भेजी. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा, 'मुझे सुरक्षा ऑफर करने के लिए धन्यवाद, लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए. मुझे कोई एस्कॉर्ट या निजी सुरक्षाकर्मी की जरूरत नहीं है. भगवान मेरी सबसे बड़ी सुरक्षा हैं.'
इसके बाद केजरीवाल ने लिखा है कि वे पुलिस के आभारी होंगे, यदि वह भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करे. खासकर उन जगहों पर जहां भीड़ के उग्र होने की आशंका हो.
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अब सरकार बनाने जा रही है. इस सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल होंगे. इसकी जानकारी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद दी. केजरीवाल ने सोमवार दोपहर को साढ़े 12 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की और शपथ ग्रहण की तारीख व जगह का प्रस्ताव रखा. खबर है कि केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे.