चुनावी प्रचार और रोड शो में गर्जना के बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी में नया ठिकाना ले लिया है. केजरीवाल ने कबीर नगर में अपना नया आवास खोजा है. इसके साथ ही चुनावी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा है कि स्थानीय लोगों के विरोध के कारण केजरीवाल को नया ठिकाना बसाना पड़ा है.
दूसरी ओर, संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशम्भर नाथ मिश्र ने इस तरह की अनैतिक चर्चा से इनकार किया है. उनका कहना है कि केजरीवाल उनके घर में मेहमान की तरह थे. ऐसे में जब केजरीवाल को घर मिल गया तो वह वहां चले गए हैं.
वहीं, विराधियों ने सुर बुलंद किया है कि स्थानीय लोग केजरीवाल के मोदी विरोधी प्रचार से नाखुश हैं इसलिए उन्हें नया इलाका ढूंढना पड़ा.