दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है.
सीएम केजरीवाल ने गृह, वित्त, ऊर्जा व सतर्कता विभाग अपने पास ही रखा है. दिल्ली में बिजली को लेकर वे बड़े सुधार करना चाहते हैं. बिजली की दरों को कम करना और तेज भागते मीटरों की जांच करना इनमें से एक है. ऊर्जा विभाग अपने पास रखने के पीछे केजरीवाल का यही मकसद दिखता है.
राखी बिड़ला को महिला व बाल विकास के साथ-साथ समाज कल्याण मंत्रालय दिया गया है. वे केजरीवाल मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला हैं.
मनीष सिसोदिया को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. उनके पास राजस्व, PWD व शहरी विकास की भी जिम्मेदारी रहेगी. समझा रहा है कि मंत्रिमंडल में मनीष सिसोदिया का दर्जा 'नंबर-2' के तौर पर होगा.
सौरभ भारद्वाज को परिवहन के साथ-साथ चुनाव, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय दिया गया है. दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को सुधारना भी इस सरकार का लक्ष्य रहा है.
सतेंद्र जैन को स्वास्थ्य के साथ-साथ उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. AAP की सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कदम उठाना चाहती है.
गिरीश सोनी को अनुसूचित जाति एवं जनजाति, रोजगार मंत्रालय दिया गया है.
सोमनाथ भारती को कानून के साथ-साथ कला एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. बहरहाल, केजरीवाल कैबिनेट में सभी युवा मंत्री ही हैं और जोश से भरे हुए हैं.