scorecardresearch
 

बनारस में समर्थकों की हामी के बाद बोले अरविंद केजरीवाल, 'मोदी के खिलाफ लड़ूंगा चुनाव'

नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रायशुमारी करने के लिए बनारस के बेनियाबाग मैदान में रैली की. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर देश को लूटने का आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी मजे से देश को लूट रही थी पर आम आदमी पार्टी ने आकर रायता फैला दिया.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल

तय हुआ, बनारस लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी के पीएम उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. केजरीवाल ने यह ऐलान बनारस के बेनियाबाग मैदान में किया जहां रैली में आई जनता से उन्होंने चुनाव लड़ने पर रायशुमारी की. इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने विभिन्न मुद्दों पर मोदी को खुली बहस की चुनौती दी है. बनारस से केजरीवाल ने आह्वान किया, 'जनता एनडीए और यूपीए दोनों को हराए तो नई क्रांति होगी इसलिए दोनों पार्टियों को उखाड़ फेंकना होगा.'

Advertisement

इस रैली में केजरीवाल नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे, हालांकि बीच-बीच में राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मोदी द्वारा बार-बार बखान किए जाने वाला गुजरात का विकास महज मीडिया का हौवा है. गुजरात में किसानों की हालत बेहद खराब है, अगर किसी की चांदी है तो वो हैं अंबानी और अडानी.अगर आपने बीजेपी या कांग्रेस को सत्ता दिया तो महंगाई इतनी बढ़ जाएगी कि आप भगवान को भी नहीं कोस सकेंगे.'

अरविंद केजरीवाल के भाषण के मुख्य अंश 
बनारस के लोगों की यह संस्कृति नहीं है. ये बाहर से आए भाड़े के लोग हैं. मैं सोच रहा था कि गुजरात गया तो नरेंद्र मोदी जी के लोगों ने जगह जगह झंडे दिखाए, शीशे तोड़ दिए, हमले किए. क्या हमने कोई गलत काम किया था. यहां पर भी मोदी जी के लोगों ने काली स्याही फेंकी. कुमार अमेठी में राहुल गांधी को चुनौती देने गए तो राहुल गांधी जी के लोगों ने इनके शीशे तोड़ दिए. पिटाई की.

Advertisement

क्या भाजपा वालों ने कपिल सिब्बल, राहुल गांधी, सलमान खुर्शीद, सोनिया गांधी को काले झंडे दिखाए क्या. कांग्रेस वालों ने मोदी जी, गडकरी, येदियुरप्पा को काले झंडे दिखाए क्या. इन दोनों ने कभी एक दूसरे को काले झंडे नहीं दिखाए. सब आम आदमी पार्टी को काले झंडे दिखा रहे हैं. क्या इससे बड़ा सबूत चाहिए कि ये दोनों मिले हुए हैं. ये दोनों मिलकर देश लूट रहे थे, इस बार आम आदमी पार्टी ने आकर इनका रायता फैला दिया.

आज सवेरे वाराणसी पहुंचा. बाबा काल भैरव के मंदिर गए, उनका आशीर्वाद लिया. उन्हें नगर कोतावल माना जाता है. उनके आशीर्वाद के बिना काम शुरू नहीं किया जाता. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए मैंने उनसे आशीर्वाद लिया. फिर काशी विश्वनाथ मंदिर गया और मन्नत मांगी की देश को करप्शन से आजाद करो. गंगा में गोता लगाया. पानी बहुत खराब हो चुका है. फिर भी काशी आए. ये धर्मनगरी है. गंगा में गोता लगाना तो बनता है.

गैस के दाम दोगुने होने से रोका
यहां सारी सड़कें और सीवर टूटे हैं. बिजली नहीं है. लेकिन पहले मैं एक खुशखबरी सुना दूं. वाराणसी और देश की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. 1 अप्रैल से देश में बहुत बड़ी महंगाई होने वाली थी. सरकार ने ऑर्डर पास कर दिए थे कि देश में 1 अप्रैल से गैस के दाम दोगुने हो जाएंगे. ऐसा होता तो महिलाओं को घर चलाना मुश्किल होता. गैस से खाद बनती है. खाद के दाम दोगुने हो जाते. सारी खाने पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ जाते. इसी गैस से बिजली बनती है. उसके भी दाम दोगुने हो जाते. हमने इलेक्शन कमीशन से निवेदन किया. मुकेश अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने ऑर्डर पास कर दिया. उन्होंने हमारी दलील मान ली. और दाम का मसला दो महीने के लिए टाल दिया गया. लेकिन अगर दो महीने में इनकी सरकार चुन ली तो भगवान को मत कोसना, खुद को कोसना.

Advertisement

मैं बनारस से क्यों लड़ना चाहता हूं?
ये निर्णय आपको करना है. मुझे सांसद बनने का कोई शौक नहीं है. ऐसा होता तो कोई सेफ सीट खोज लेता. मैं वहां लड़ता हूं, जहां देश को लूटने वाले खड़े होते हैं. सत्ता का लोभ होता तो सीएम की कुर्सी क्यों छोड़ता. उसूलों के लिए छोड़ा. बीजेपी वाले कह रहे हैं कि भगोड़ा है.

तो लाल बहादुर शास्त्री और भगवान राम भगोड़े थे?
देश के रेल मंत्री थे लालबहादुर शास्त्री. ट्रेन एक्सिडेंट हुआ, तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया. शुक्र है तब बीजेपी नहीं थी. वर्ना उन्हें भी भगोड़ा कहती. भगवान राम को माता कैकेयी ने 14 साल का वनवास दे दिया. जनता उनके साथ थी. फिर भी वह वनवास पर गए. बीजेपी वाले उन्हें भी भगोड़ा कहते. उसके बाद भरत वापस आए. पता चला कि माता जी ने उनके लिए राजपाट तैयार किया है. वह राम के पास गए और मना करने पर खडा़ऊ लेकर राज चलाया. बीजेपी वाले उन्हें भी भगोड़ा कहते. आज हरिश्चंद्र घाट से गुजरा. उन्होंने पूरा राजपाट दान दे दिया था. बीजेपी वाले उन्हें भी भगोड़ा कहते. बीजेपी वालों को क्या पता त्याग क्या होता है. ये अपने सरपंच से इस्तीफा दिला दें तो मान जाऊंगा.

मोदी को पीएम बनाने का षडयंत्र कर रहा है मीडिया
पिछले 10 साल के अंदर यूपीए की कांग्रेस सरकार ने देश को बहुत लूटा. जितना पैसा ये स्विस बैंक में लेकर गए, उतना तो अंग्रेजों ने 200 साल में नहीं लूटा. पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा है. सब कहते हैं कि इन्हें हराना है. फिर किसको लाओगे. एक साल से देश में बहुत बड़ा राजनीतिक षडयंत्र चल रहा है. कुछ मीडिया वाले मोदी जी के साथ मिलकर प्रचार कर रहे हैं कि वह विकास पुरुष हैं. कल एक टीवी प्रोग्राम में स्टूडेंट कह रहा था कि एक मौका तो मिलना चाहिए. ट्रेन में एक बंदे ने यही बात कही. बोला बहुत विकास किया है मोदी जी ने. मैंने पूछा कैसे पता चला, बोला मीडिया से पता चला. जड़ मीडिया है. इसी ने फैला रखा है. एक किसान से पूछा. यूपी का था. किसको वोट दोगे. बोला मोदी जी को. क्यों दोगे. बोला, मोदी जी किसानों के मसीहा हैं. इस देश के मीडिया के कुछ लोगों ने देश के साथ गद्दारी की है. झूठ बोल बोलकर प्रचार किया है कि नरेंद्र मोदी जी विकास पुरुष हैं. मैं गया गुजरात. सोचा, जाकर देखना और सीखना चाहिए. दिल्ली में चुनाव होंगे, तो 50 सीट आएगी. दोबारा सरकार बनाएंगे, सीएम बनेंगे. गुजरात के 26 जिलों में टीम गई. जो देखा, वह बताने आया हूं. झूठ बोल रहा हूं तो मीडिया वाले बता दें.

Advertisement

मोदी के गुजरात में किसान की हालत बेहद खराब
अगर मोदी जी विकास पुरुष होते, तो मैं उनके साथ खड़ा हो जाता. सामान्य नेता होते, तब भी विरोध नहीं करता. मगर जो देखा, उसके बाद विरोध करना जरूरी हो जाता है. अगर किसानों ने मोदी को वोट दे दिया, तो आपकी जमीन नहीं बचेगी. मोदी जी ने किसानों की जमीन छीनकर अडानी और अंबानी को दे दी. ये करप्शन कर अपना धंधा चलाते हैं. लाखों करोड़ का व्यापार है इनका. एक गांव में गया मैं. वहां किसानों ने बताया. एक किसान बोला, साढ़े सात एकड़ जमीन थी. पहले कंपनी के गुंडे आए. फिर सरकार आई. जमीन छीन ली. पांच साल हो गए, एक पैसा नहीं मिला. दूसरे गांव में बताया. 50 लाख एकड़ का जमीन रेट था. सरकार ने जमीन छीनकर 1 लाख एकड़ का मुआवजा दिया. और ये जमीन मोदी जी ने अडानी को एक रुपये मीटर के हिसाब से दी. चाचा तो लगता नहीं अडानी मोदी जी का. कुछ न कुछ तो गड़बड़ हुई होगी. गुजरात के किसान खून के आंसू बहा रहे हैं.मोदी की सरकार बनने से पहले सब्सिडी मिलती थी, ट्रैक्टर पर, थ्रैशर पर. ऐसी हालत बना दी मोदी जी ने सब्सिडी हटाकर कि वे जमीन बेचने पर मजबूर हैं. पिछले 10 साल में 5 हजार 878 किसानों ने वहां आत्महत्या कर ली.

Advertisement
Advertisement