आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. केजरीवाल ने नामांकन से पहले रोड शो किया. इस दौरान लगभग एक किलोमीटर लंबा हुजूम उनके साथ चल रहा था.
केजरीवाल का रोड शो सुबह 11 बजे लाहुराबीर चौराहे से शुरू हुआ. सबसे पहले केजरीवाल ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को माला पहनाया. उसके बाद उनका काफिला शहर के विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए कचहरी पहुंचा.
मोदी, राहुल पर केजरीवाल का हमला
वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करते जाते समय ‘आप’ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी चुनाव प्रचार में ‘बेतहाशा’’ खर्च कर रहे हैं. केजरीवाल ने लोगों से कहा कि वे फैसला करें कि उन्हें किस तरह का लोकतंत्र चाहिए.
‘आप’ नेता ने कहा, ‘कोई कह रहा था कि मोदी विज्ञापन में 5000 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. गांधी भी ढेर सारा धन खर्च कर रहे हैं. आप टीवी, अखबार देखें, बिलबोर्ड देखें, वे वहां हैं और हर जगह हैं.’ केजरीवाल ने कहा, ‘अगर वह (मोदी) सत्ता में आते हैं तो वह कम से कम पांच लाख करोड़ रुपये बनाएंगे.’
केजरीवाल ने रोड शो के दौरान कहा, ‘मैं एक फकीर हूं. मेरे पास पैसे नहीं हैं. मैं आपके पैसे से प्रचार करूंगा. आप फैसला करें कि आप क्या चाहते हैं.’
केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेठी के लोगों को छला है. लोग इस उम्मीद में ‘परिवार’ के सदस्य को चुनते रहे कि उनके चुनाव क्षेत्र का विकास होगा. ‘आप’ नेता ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं हुआ और वे खुद को छला महसूस कर रहे हैं.’ केजरीवाल ने कहा, ‘वे (अमेठी के लोग) उन्हें नहीं देख पाते हैं. वे सिर्फ आसमान में उड़ता उनका हेलीकॉप्टर देखते हैं.’
केजीरीवाल ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि यह वाराणसी में नहीं हो कि आपको आसमान में उड़ता कोई हेलीकॉप्टर दिखाया जाए और बताया जाए कि आपका नेता (मोदी) वहां है. आप ही फैसला करें कि क्या आप हेलीकॉटर लोकतंत्र चाहते हैं या कोई ऐसा शख्स जो गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले जाता हो.’