आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी में रोड शो कर रहे हैं. अमेठी लोकसभा सीट पर AAP के उम्मीदवार कुमार विश्वास का मुकाबला कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से है.
केजरीवाल का रोड शो सुबह ही शुरू हो गया. शाम करीब 4:30 बजे तक रोड शो करते हुए केजरीवाल गौरीगंज पहुंचेंगे. केजरीवाल दो चरणों में अमेठी लोकसभा क्षेत्र की सभी पांच विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे. वह 20 से 22 अप्रैल तक पहला चरण पूरा करेंगे और 1 और 2 मई को दूसरा चरण संपन्न करेंगे. अमेठी में AAP के मीडिया प्रबंधक पंकज शुक्ला ने बताया कि 20 अप्रैल को केजरीवाल अन्य वरिष्ठ नेताओें के साथ मशहूर धार्मिक स्थान टीकरमाफी से रोड शो शुरू करेंगे और अमेठी विधानसभा क्षेत्र में घूमेंगे.
शुक्ला ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र के करीब 1600 मतदान केंद्रों पर अपनी मौजूदगी सुनिश्चित की है. पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार की खातिर 1600 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है. अमेठी से बीजेपी ने स्मृति ईरानी को अपना उम्मीदवार बनाया है.