scorecardresearch
 

'मिशन हरियाणा' पर केजरीवाल, फरीदाबाद में रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों ने दिखलाए काले झंडे

AAP के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल को उस समय असहज हालात का सामना करना पड़ा, जब फरीदाबाद में कुछ लोगों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखलाए.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

AAP के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल को उस समय असहज हालात का सामना करना पड़ा, जब फरीदाबाद में कुछ लोगों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखलाए.

केजरीवाल फरीदाबाद में रोड शो के जरिए पार्टी का प्रचार करने पहुंचे हैं. उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि हरियाणा आते ही उनका स्वागत कुछ इस तरह से होगा.

केजरीवाल चुनाव प्रचार के सिलसिले में आज से 'मिशन हरियाणा' पर हैं. वे प्रदेश में 2 दिनों तक कई जगहों पर रोड शो करके 'झाड़ू चलाओ, बेईमान हटाओ' का नारा बुदंल करेंगे.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए सियासी पार्टियां ज्यों-ज्यों अपने-अपने पत्ते खोलती जा रही हैं, त्यों-त्यों माहौल में गरमाहट तेजी से बढ़ती जा रही है. नरेंद्र मोदी के रथ को रोकने के लिए कई पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने और उसे अमलीजामा पहनाने में जुट गई हैं. केजरीवाल भी मोदी को हराने का बीड़ा अपने कंधों पर लेने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि केजरीवाला हरियाणा में भी मोदी के खिलाफ गरजने और आरोपों की बौछार करने से बाज नहीं आएंगे.

AAP ने लोकसभा चुनाव में गुड़गांव से योगेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है. प्रचार अभियान में खुद केजरीवाल का शामिल होना यह दिखाता है कि पार्टी के लिए यह सीट कितना अहम है.

बहरहाल, केजरीवाल फरीदाबाद में रोड शो करके आम आदमी का दिल जीतने की भरपूर कोशिश करेंगे. उनका अभियान आगे बढ़ते हुए होडल, पलवल और नू तक पहुंचेगा. देखना है कि केजरीवाल अपने सियासी विरोधियों पर इस बार कौन-सा तीर छोड़ते हैं.

Advertisement
Advertisement