scorecardresearch
 

AAP का नया चुनावी अभि‍यान 'मिशन 1 लाख वोट'

अपनी पहली पारी में 49 दिनों तक राजनीति का ककहरा पढ़ने के बाद आम आदमी पार्टी अपनी दूसरी पारी के लिए पूरी तैयारी में है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी हर संभव कोशि‍श कर रही है. इसके तहत सोमवार को एक नए अभि‍यान 'मिशन 1 लाख वोट' की शुरुआत की जा रही है. इस अभि‍यान का नेतृत्व खुद पार्टी संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. जबकि शुरुआत के लिए करावल नगर की चुनावी रैली को चुना गया है.

Advertisement
X
पूर्व CM अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पूर्व CM अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

अपनी पहली पारी में 49 दिनों तक राजनीति का ककहरा पढ़ने के बाद आम आदमी पार्टी अपनी दूसरी पारी के लिए पूरी तैयारी में है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी हर संभव कोशि‍श कर रही है. इसके तहत सोमवार को एक नए अभि‍यान 'मिशन 1 लाख वोट' की शुरुआत की जा रही है. इस अभि‍यान का नेतृत्व खुद पार्टी संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. जबकि शुरुआत के लिए करावल नगर की चुनावी रैली को चुना गया है.

Advertisement

चुनावी दंगल में कूदने से पहले ही आम आदमी पार्टी को अपनी जीत पर पूरा भरोसा है. पार्टी का मानना है कि दिल्ली की 70 विधानसभाओं में से करीब 15 विधानसभा क्षेत्रों में वो 1-1 लाख वोट पा सकती है. 'आप' नेता आशुतोष कहते हैं, 'करावल नगर एक ऐसी सीट है, जहां से हम जीत रहे हैं. जीत को पक्का कैसे करना है ये उसकी पहल है. इसमें लक्ष्य रखा गया है कि हर बूथ से 1 लाख वोट हासिल किया जाएं.'

गौरतलब है कि करावल नगर विधानसभा में 205 चुनावी बूथ हैं. अभि‍यान के तहत सभी के सामने आम आदमी पार्टी के समर्थक स्टॉल लगाएंगे और वोट पक्का करने के लिए लोगों से राय शुमारी की जाएगी. पार्टी ने ऐसी 15 विधानसभाओं को चुना है, जहां वो इस अभियान को शुरू करेगी. पार्टी को सीमापुरी, तुगलकाबाद, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी, पटपड़गंज, नई दिल्ली, मंगोलपुरी, बाबरपुर समेत सीलमपुर से खास उम्मीदें हैं.

Advertisement
Advertisement