scorecardresearch
 

केजरीवाल की 'झाड़ू चलाओ यात्रा' चुनाव आयोग की जांच के घेरे में

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को 'झाडू चलाओ यात्रा' शुरू की. पहले ही दिन यह चुनाव आयोग की आंख में चढ़ गई. चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों के अनुसार, रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को 'झाडू चलाओ यात्रा' शुरू की. पहले ही दिन यह चुनाव आयोग की आंख में चढ़ गई. चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों के अनुसार, रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. 

Advertisement

केजरीवाल ने 22 दिवसीय यात्रा (रोड शो) दिल्ली विधानसभा परिसर के पास सिविल लाइंस में मैग्जीन रोड पर पुराने चंद्रावल से दिन में करीब 11 बजे शुरू की.

बहरहाल, रोड शो शुरू होने के कुछ देर बाद ही चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों ने पुरानी दिल्ली में चांदनी चौक के पास रैली को रोक दिया. उन्होंने अनुमति से अधिक संख्या में वाहनों के उपयोग पर आपत्ति जतायी. आदर्श आचार संहिता के अनुसार, किसी रैली में 10 वाहनों की ही अनुमति है.

केजरीवाल ने अपने समर्थकों से चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने को कहा. चार घंटे तक चला रोड शो विधानसभा, तीस हजारी, बर्फखाना, चांदनी चौक, लाल किला, जामा मस्जिद और मटिया महल इलाकों से गुजरा.

रोड शो दोपहर बाद तीन बजे तक ही चलाने की अनुमति होने के कारण केजरीवाल बल्लीमारन इलाके में नहीं जा सके और उनका कार्यक्रम तुर्कमान गेट पर ही खत्म हो गया.

Advertisement

आप के एक नेता ने कहा कि यात्रा के दौरान केजरीवाल ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और चार दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उनसे समर्थन मांगा.

उन्होंने कहा कि जब रोड शो विधानसभा इलाके से गुजर रहा था तो अगल-बगल में स्थित घरों से लोगों ने समर्थन व्यक्त करते हुए केजरीवाल की पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू लहराए.

Live TV

Advertisement
Advertisement