scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल की रैली रद्द, वाराणसी जिला प्रशासन से नहीं मिली इजाजत

आम आदमी पार्टी को वाराणसी में इन दिनों अपने प्रचार अभियान को लेकर खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वाराणसी के जिला प्रशासन ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल को दो जगहों पर कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर दिया.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी को वाराणसी में इन दिनों अपने प्रचार अभियान को लेकर खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वाराणसी के जिला प्रशासन ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल को दो जगहों पर कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर दिया.

Advertisement

हालांकि केजरीवाल ने इसके बाद डीएम से मुलाकात की और उन्हें बस लंका में पर कार्यक्रम करने की मंजूरी मिली. केजरीवाल का एक अन्य कार्यक्रम महमूरगंज स्थित चरखा मैदान पर होना था. शाम को 3 बजे केजरीवाल को चरखा मैदान पर जनता से सवाल-जवाब करना था और इसके पर्चे भी बंट चुके थे. लेकिन जनता के विरोध के चलते केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को मायूस होना पड़ा.

यहां के लोगों ने कहा कि ये गांव समाज की जमीन है, किसी भी पार्टी को यहां रैली नहीं करने देंगे. वहीं वाराणसी प्रशासन ने लंका पर चौपाल रोकने का कारण सुरक्षा की चिंता बताया मगर बाद में परमिशन दे दी और महमूरगंज में आयोजन रोकने के लिए जमीन के मालिक से एनओसी न मिलना बता रहा हैं.

इस रैली पर प्रशासनिक रोक न तो आम आदमी पार्टी के गले से उतर रही है और न ही केजरीवाल के. अब देखना ये है कि केजरीवाल की अगली रणनीति क्या होती है.

Advertisement
Advertisement