दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार चुनाव मामले में 24 घंटे के भीतर ही यू-टर्न ले लिया है. बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि वह बिहार में किसी पार्टी या नेता का समर्थन नहीं कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने बयान पर पलटी मारते हुए कहा है कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में खड़े हैं.
केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री को ‘अच्छा व्यक्ति’ करार देते हुए कहा, 'लोगों को नीतीश के लिए मतदान करना चाहिए.' हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सिर्फ जेडीयू का समर्थन करती है या पूरे महागठबंधन का समर्थन कर रही है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'कुछ मीडिया समूहों ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया. मैं नीतीश कुमार का पूरा समर्थन करता हूं. वह एक अच्छे इंसान हैं. लोगों को उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करना चाहिए.'
Some media houses distorting my statement. I fully support Nitish kumar. He is a good person. People shud vote him CM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 1, 2015
क्या कहा था पहलेबता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के साथ टकराव में 'आप' सरकार का मजबूती के साथ समर्थन किया था. केजरीवाल और नीतीश कुमार के बीच काफी अच्छे संबंध रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी जेडीयू ने वाराणसी में अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया था.
समझा जाता है कि 'आप' के कई नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन को समर्थन करने को लेकर असहज हैं, क्योंकि इसमें लालू प्रसाद हैं. लालू चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिए गए हैं.