पत्रकारिता के बाद लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने निकले आशुतोष के पास 8 करोड़ से से ज्यादा की संपत्ति है. आम आदमी पार्टी की टिकट पर चांदनी चौक से अपना नामांकन दाखिल करते समय आशुतोष ने बताया कि इस संपत्ति में उनकी पत्नी की भी चल-अचल संपत्ति शामिल है.
वहीं उत्तर पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राखी बिरला के पास 1.6 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उन्होंने यह जानकारी अपना नामांकन दाखिल करते समय दी.
'आप' के राजमोहन गांधी ने भी पूर्वी दिल्ली से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.