scorecardresearch
 

पंचायत आज तक: असम के CM गोगोई बोले- बीजेपी वाले नहीं, मैं हूं असली हिंदू

असम के सीएम गोगोई ने कहा कि बीजेपी ने लगातार जनाधार खोया है. उत्तराखंड, दिल्ली और बिहार इसका उदाहरण हैं.

Advertisement
X

Advertisement

असम में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है. मंगलवार को गुवाहाटी में 'आज तक' के खास कार्यक्रम पंचायत आज तक में राज्य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम गोगोई होने वाला है.

पंचायत आज तक देखें LIVE

गोगोई ने कहा, 'मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहता था. मैं इस्तीफे को लेकर गंभीर था. मैं सच बोलता हूं, लोग ये बात जानते हैं. मेरे जैसा नेता पूरे हिंदुस्तान में नहीं है.' उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में असम का विकास हुआ है. बेहतरी के लिए लोग बदलाव चाहते हैं.

'हिंदू धर्म सबसे सहनशील'
हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर सीएम गोगोई ने कहा, 'बीजेपी वाले असली हिंदू नहीं हैं, असली हिंदू मैं हूं. बीजेपी ने हिंदुत्व का झूठा प्रचार किया. यह सबसे सहनशील धर्म है.' उन्होंने कहा कि हम सरकार में वापस आएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लगातार जनाधार खोया है. उत्तराखंड, दिल्ली और बिहार इसका उदाहरण है और गुजरात में खोता जनाधार साफ दिखाई दे रहा है. पार्टी में बगावत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उनके बेटे के राजनीति में आने का लोग विरोध कर रहे हैं जो कि गलत है. गोगोई ने कहा, 'मेरा बेटा मुझसे भी बेहतर काम कर रहा है. इसमें गलत क्या है.'

असम में बाढ़ और राहत के मुद्दे पर सरकार की विफलता पर गोगोई ने कहा कि सरकार ने हर संभव काम करने की कोशिश की है.

Advertisement
Advertisement